नए साल की खुशियों पर लगा ग्रहण, बोधगया में मामूली विवाद को लेकर बेटे ने कर दी पिता की हत्या; गिरफ्तार
/file/upload/2026/01/4225802580072646396.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, बोधगया। एक ओर जहां पूरा देश नए वर्ष की जश्न मना रहा था, वही दूसरी ओर एक बेटे ने अपने ही पिता का हत्या कर दिया है, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई है। एक बार फिरबाप बेटे का रिश्ता को शर्मसार किया गया है। हालांकि पुलिस ने आरोपित बेटे को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मामला गया जिले के मगध विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के भौंरवार गांव की है, जहां गुरुवार की देर रात एक बेटा ने पिता का हत्या कर दिया है। बेटे मुन्ना मांझी ने किसी मामले में पिता से हुए नोक झोंक के कारण पिता को हत्या कर दिया है।
आरोपित बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक की पहचान भौंरवार गांव निवासी 75 वर्षीय कृष्णा मांझी के रूप में किया गया है। इस घटना के बाद आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।
वहीं मगध विश्वविद्यालय थाना कि पुलिस आनन फानन में घटनास्थल पहुंची और आरोपित बेटे मुन्ना मांझी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही घटना में उपयोग की गईहथियार को भी बरामद किया गया है।
इस घटना के बाद मगध विश्वविद्यालय थाना प्रभारी संदीप चौहान ने बताया कि आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है।
Neeraj Kumar
Pages:
[1]