deltin33 Publish time Half hour(s) ago

देहरादून के विकास नगर में कोलतार हाटमिक्स प्लांट के खिलाफ हाई कोर्ट में सुनवाई, एए कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी

/file/upload/2026/01/5363640194639153054.webp

हाटमिक्स प्लांट के विरुद्ध दायर जनहित याचिका पर सुनवाई। जागरण आर्काइव



जागरण संवाददाता, नैनीताल। हाई कोर्ट ने देहरादून के विकास नगर के बरटोली ग्राम में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का उल्लंघन कर शीतला नदी नया पुल के पास कोलतार का हाटमिक्स प्लांट के विरुद्ध दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने हाटमिक्स प्लांट के संचालन पर रोक लगाते हुए एए कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी कर राज्य सरकार सहित राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई को सात जनवरी की तिथि नियत की है। सुनवाई के दौरान पीसीबी की ओर से कहा गया कि हाटमिक्स प्लांट नियमों के विपरीत चल रहा है। यह मानकों को पूरा नहीं करता है। बोर्ड इसी सप्ताह संचालक कंपनी को करण बताओ नोटिस जारी कर रहा है।

देहरादून विकास नगर के प्रदीप कुमार ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उनके ग्राम के समीप शीलता नदी बहती है। उसके समीप कोलतार का हाटमिक्स प्लांट लगाया गया है। जिसकी गांव से दूरी केवल 200 मीटर है। प्लांट लगने से ग्राम की आबोहवा प्रदूषित हो गयी है। इससे बुजुर्ग व बच्चों सहित खेतीबाड़ी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। जब इस क्षेत्र से गुजरते हैं तो राहगीरों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है, इसलिए जनहित को देखते हुए प्लांट के संचालन पर रोक लगाई जाय।

यह भी पढ़ें- नैनीताल हाई कोर्ट में दुष्कर्म के आरोपित की जमानत मंजूर, कहा- \“हर रिश्ते को शादी के झूठे वादे का रंग नहीं दिया जा सकता\“
Pages: [1]
View full version: देहरादून के विकास नगर में कोलतार हाटमिक्स प्लांट के खिलाफ हाई कोर्ट में सुनवाई, एए कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com