LHC0088 Publish time Half hour(s) ago

Himachal Student Dies: हिमाचल के कॉलेज में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के बाद छात्रा की मौत! बेरहमी से मारपीट का आरोप, प्रोफेसर समेत 3 छात्राओं पर केस दर्ज

Himachal College Student Dies: हिमाचल प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कॉलेज में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के बाद एक 19 साल की छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि धर्मशाला स्थित सरकारी कॉलेज की तीन छात्राओं के खिलाफ पीड़िता के साथ रैगिंग और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है। जबकि एक प्रोफेसर के खिलाफ 19 वर्षीय छात्रा का यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने दो महीने से अधिक समय तक मौत से संघर्ष किया, लेकिन आख‍िरकार उसकी ज‍िंदगी थम गई।



पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा की पिछले साल 26 दिसंबर को लुधियाना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद गुरुवार (1 जनवरी) को यह मामला दर्ज किया गया। उसने बताया कि यह कार्रवाई पीड़िता के पिता की शिकायत पर की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 18 सितंबर, 2025 को तीन वरिष्ठ छात्राओं हर्षिता, आकृति और कोमोलिका ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की थी। साथ ही, उन्होंने कॉलेज के प्रोफेसर अशोक कुमार पर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने और यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है।



पुलिस ने बताया कि पिता के अनुसार, इसी पिटाई और प्रताड़ना के कारण उनकी बेटी की हालत बिगड़ गई। फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने कहा कि उनकी बेटी गहरे सदमे में थी, जिसके कारण पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई जा सकी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75, 115(2) और हिमाचल प्रदेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (रैगिंग पर रोक) एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।




संबंधित खबरें
यूपी समेत इन जगहों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे की वजह से इस तारीख तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 4:26 PM
Maharashtra Civic Polls: नागपुर में नामांकन वापसी को लेकर भारी हंगामा, BJP उम्मीदवार को समर्थकों ने घर में किया कैद अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 4:07 PM
Dhurandhar Tax Free: 2025 की सबसे बड़ी हिट \“धुरंधर\“, लद्दाख में हुई टैक्स-फ्री...सामने आई ये बड़ी खबर अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 3:26 PM

ये भी पढे़ं- Indore Water Tragedy: \“जिंदगी की कीमत ₹2 लाख नहीं होती\“; इंदौर मामले में BJP नेता उमा भारती ने मुआवजे पर उठाए सवाल



पीड़िता के पिता के अनुसार, तीनों छात्राओं ने कथित तौर पर उनकी बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की। उसे डराया-धमकाया। जबकि प्रोफेसर ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। शुरुआत में उसकी हालत बिगड़ने पर हिमाचल प्रदेश के कई अलग-अलग अस्पतालों में उसका इलाज किया गया। बाद में, उसे लुधियाना के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां 26 दिसंबर, 2025 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Pages: [1]
View full version: Himachal Student Dies: हिमाचल के कॉलेज में रैगिंग और यौन उत्पीड़न के बाद छात्रा की मौत! बेरहमी से मारपीट का आरोप, प्रोफेसर समेत 3 छात्राओं पर केस दर्ज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com