deltin33 Publish time Half hour(s) ago

पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्ते हो रहे मजबूत, ढाका-कराची रूट पर सीधी उड़ानों की दी मंजूरी

/file/upload/2026/01/4946789078209430756.jpg

पाकिस्तान ने ढाका-कराची रूट पर सीधी उड़ानों की दी मंजूरी(सांकेतिक तस्वीर)



पीटीआई, कराची। पाकिस्तान की विमानन प्राधिकरण ने बांग्लादेश की राष्ट्रीय एयरलाइन बिमान एयरवेज को ढाका-कराची के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने की अनुमति दे दी है। यह मंजूरी ट्रायल आधार पर 30 मार्च तक के लिए दी गई है।

नागर विमानन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट शेड्यूल और ऑपरेशन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं अगले हफ्ते तक तय कर ली जाएंगी और उड़ानें पाकिस्तान के सिविल एविएशन नियमों के तहत संचालित होंगी। इस पहल से व्यापार, व्यवसाय, सांस्कृतिक रिश्तों और लोगों के आपसी संपर्क को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
Pages: [1]
View full version: पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्ते हो रहे मजबूत, ढाका-कराची रूट पर सीधी उड़ानों की दी मंजूरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com