Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

पौष पूर्णिमा पर पहला मुख्य स्नान आज, चतुर्ग्रहीय योग में त्रिवेणी तट पर माघ मेले का होगा श्रीगणेश

/file/upload/2026/01/2360391246541411774.jpg



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उल्लासित हृदय, आनंदित मन। निर्विकार भाव। भक्ति में रमा रोम-रोम। सुविधा की आस न कोई अपेक्षा। अलौकिक सुख की प्राप्ति को भौतिक मोह-माया से मुक्त होकर गृहस्थों ने तीर्थराज प्रयाग में डेरा जमा लिए हैं। कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए गृहस्थ आधी रात के बाद तक आते रहे। त्रिवेणी (संगम) तट पर जप-तप, यज्ञ-अनुष्ठान का माघ मेला शनिवार को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से शुरू हो जाएगा। संत और गृहस्थ संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर कल्पवास शुरू करेंगे। संगम की रेती पर माघी पूर्णिमा तक जप-तप चलेगा।

वहीं, काफी लोग 15 फरवरी महाशिवरात्रि तक भजन-पूजन में लीन रहेंगे। इस बार चतुर्ग्रहीय योग में माघ मेला का शुभारंभ होना काफी पुण्यकारी माना जा रहा है। माघ मास में संगम तीरे सदियों से कल्पवास की परंपरा चली आ रही है। गृहस्थ समस्त मोह माया, घर परिवार से दूर होकर सुख-सुविधाओं का त्याग करके माहभर जप-तप करते हैं।जन्म-जन्मांतर के पापों से मुक्ति। पूर्वजों की तृप्ति व मोक्ष की प्राप्ति की संकल्पना साकार करने को कठिन तप करते हैं। पहली बार सात सेक्टर में माघ मेला बसाया गया है। इसके पहले पांच सेक्टर में मेला बसता था। ज्योतिर्विद आचार्य देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार पूर्णिमा तिथि शुक्रवार की शाम 6.12 बजे लग चुकी है। जो शनिवार की शाम 4.03 बजे तक रहेगी। शनिवार की सुबह 10.03 बजे तक ब्रह्म योग रहेगा।

इसके बाद ऐंद्र योग लग जाएगा। धनु राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र के संचरण होने से चतुर्ग्रहीय योग बन रहा है। ग्रहों का यह मिलन अत्यंत पुण्यकारी है। सुबह स्नान के बाद गृहस्थ संतों और तीर्थपुरोहितों के शिविर में आसरा लेकर कल्पवास करेंगे।

16 स्नान घाटों का है प्रबंध

इस बार स्नानार्थियों की सुविधा के लिए संगम व गंगा में 16 घाटों पर स्नान का प्रबंध किया गया है। शुक्रवार को घाटों को दुरुस्त किया गया। घाट के किनारे कासा बिछवाकर प्रकाश का प्रबंध किया गया। भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत 42 अस्थायी पार्किंग बनाई गई है। जहां 1.30 लाख वाहन खड़े हो सकेंगे।

मेला में सुरक्षा की दृष्टि से 17 थाने व 42 पुलिस चौकी, 20 अग्निशमन स्टेशन, सात अग्निशमन चौकी, 20 अग्निशमन वाच टावर, एक जल पुलिस थाना, एक जल पुलिस कंट्रोल रूम तथा चार जल पुलिस सब कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आठ किलोमीटर डीप वाटर बैरिकेडिंग लगाई गई है।

मेला में एआइ युक्त कैमरों सहित कुल 400 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से क्राउड मानीटरिंग, क्राउड डेंसिटी एनालिसिस, इंसीडेंट रिपोर्टिंग, स्वच्छता एवं सुरक्षा निगरानी की व्यवस्था की गई है। यातायात एवं भीड़ प्रबंधन के लिए अंतर जनपदीय एवं अंतर राज्यीय कार्ययोजना विकसित की गई है।
Pages: [1]
View full version: पौष पूर्णिमा पर पहला मुख्य स्नान आज, चतुर्ग्रहीय योग में त्रिवेणी तट पर माघ मेले का होगा श्रीगणेश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com