cy520520 Publish time Yesterday 15:27

IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला पड़ा ठंडा, कप्तानी के पहले मैच में दबाव में बिखर गया तूफान

/file/upload/2026/01/6428169677262440300.jpg



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं और भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी कर रहे है। वैभव से उम्मीद थी कि वह अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन पहले मैच में उनका बल्ला आग नहीं उगल सका।

वैभव अपने उस रंग में भी दिखाई नहीं दिए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। वैभव की पहचान तूफानी बल्लेबाज के दौर पर है लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ उनका बल्ला चौके-छक्कों की बारिश नहीं कर सका। संभवतः वैभव कप्तानी के दबाव में थे।
जल्दी हुए आउट

वैभव ने इस मैच में 12 गेंदों का सामना किया और 11 रन बनाए। उनके बल्ले से दो चौके निकले। आमतौर पर 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले वैभव ने इस मैच में सिर्फ 91.66 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वैभव को यहां बड़ी पारी खेलनी थी क्योंकि टीम को शुरुआती झटका लग चुका था। एरॉन जॉर्ज दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। वेदांत त्रिवेदी ने कप्तान के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वैभव जल्दी आउट हो गए। वैभव का विकेट 34 रनों के कुल स्कोर पर गिरा।
इसलिए मिली कप्तानी

वैभव साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अंडर-19 टीम के कप्तान हैं। इसके बाद जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में वह कप्तानी नहीं करेंगे बल्कि उनकी जगह आयुष म्हात्रे टीम की कप्तानी करेंगे। आयुष भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान और विहान मल्होत्रा उप-कप्तान हैं, लेकिन इस समय ये दोनों चोटिल हैं और इसी कारण वैभव को कप्तानी मिली है। दोनों वर्ल्ड कप के लिए टीम में लौटेंगे।

यह भी पढ़ें- बिहार के वैभव सूर्यवंशी का 2025 तो बस ट्रेलर था, असली धमाल तो 2026 में होगा जब गेंदबाज कांप जाएंगे

यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: बिना 100 गेंद खेले, शतकों से कीर्तिमान बना रहा ब‍िहार का वैभव; देखि‍ये र‍िकॉर्ड
Pages: [1]
View full version: IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला पड़ा ठंडा, कप्तानी के पहले मैच में दबाव में बिखर गया तूफान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com