LHC0088 Publish time Yesterday 11:01

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! RailOne ऐप पर बुकिंग करने से मिलेगी 3% तुरंत छूट, यहां जानें पूरी जानकारी

रेलवे अब पूरे देश में अपनी मोबाइल टिकटिंग व्यवस्था को और आसान बनाने जा रही है। इसके तहत “रेलवन” मोबाइल एप को अनारक्षित और आरक्षित दोनों तरह की टिकट बुकिंग के लिए लागू किया जा रहा है। वर्तमान में यात्रियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) एप मार्च 2026 तक बंद कर दिया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य ये है कि यात्रियों को अलग-अलग एप या विकल्पों की तलाश न करनी पड़े और वो एक ही प्लेटफ़ॉर्म से अपनी सभी रेल सुविधाओं का लाभ ले सकें। रेलवन एप से टिकट बुकिंग, आरक्षित या अनारक्षित, दोनों आसानी से की जा सकेगी, जिससे समय और प्रयास की बचत होगी।



इसके अलावा, रेलवे ने रेलवन एप से बुकिंग पर 3% किराए में छूट की भी घोषणा की है। ये कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, ताकि आने वाले समय में सभी यात्री मोबाइल से ही अपनी रेल टिकट बुक कर सकें।



रेलवन ऐप से मिलेगी 3% छूट




संबंधित खबरें
Elon Musk: \“Grok की नहीं, यूजर की है गलती\“, अश्लील AI कंटेंट पर एलॉन मस्क का भारत सरकार को जवाब अपडेटेड Jan 04, 2026 पर 9:31 AM
Delhi AQI: दिल्ली की हवा में \“मामूली\“ सुधार, लेकिन 17 इलाके अब भी \“रेड जोन\“ में; कोहरे का कहर जारी अपडेटेड Jan 04, 2026 पर 7:44 AM
IMD: अगले 24 घंटे कोहरे के चादर में लिपटे रहेंगे ये इलाके...IMD ने जारी किया भीषण ठंड का अलर्ट अपडेटेड Jan 03, 2026 पर 11:07 PM

रेलवे ने घोषणा की है कि रेलवन ऐप से टिकट बुक करने पर 3% किराए में छूट मिलेगी। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से यात्रियों के लिए लागू होगी। रेलवे चाहती है कि अधिकतम यात्री इस ऐप का उपयोग करें, ताकि मोबाइल से टिकट खरीदना आसान और सुविधाजनक हो।



यूटीएस ऐप का मोबाइल पर ज्यादा इस्तेमाल



अभी बड़ी संख्या में यात्री यूटीएस ऐप के जरिए मोबाइल से ही अनारक्षित टिकट खरीदते हैं। इससे उन्हें टिकट खिड़की पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती और न ही एटीवीएम मशीन या टिकट क्लर्क के पास जाना पड़ता है। सीधे मोबाइल से ही टिकट आसानी से बुक हो जाती थी।



यूटीएस ऐप अगले तीन महीनों में बंद



यूटीएस ऐप पर अब ‘सीजन टिकट’ या मंथली पास बुक करने का विकल्प हटा दिया गया है। अगले तीन महीनों में यह ऐप पूरी तरह से डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। दक्षिणी रेलवे ने इसका काम पहले ही शुरू कर दिया है और वाणिज्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि 1 मार्च 2026 से यूटीएस मोबाइल एप बंद हो जाएगा।



रेलवन ऐप से सब कुछ मिलेगा



सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि अब रेलवन ऐप पर ही सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। चाहे अनारक्षित टिकट हो या आरक्षित टिकट, सभी बुकिंग इसी ऐप से की जा सकेगी। ऐसे में यात्रियों को किसी अन्य एप की जरूरत नहीं पड़ेगी।



Delhi AQI: दिल्ली की हवा में \“मामूली\“ सुधार, लेकिन 17 इलाके अब भी \“रेड जोन\“ में; कोहरे का कहर जारी
Pages: [1]
View full version: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! RailOne ऐप पर बुकिंग करने से मिलेगी 3% तुरंत छूट, यहां जानें पूरी जानकारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com