deltin55 Publish time The day before yesterday 17:59

ऑनलाइन गेम एवीएटर में 30 लाख हारा ठेकेदार, दी जान:भोपाल में घर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- लोगों से उधार लेकर खेला था

.
पुलिस के मुताबिक, शारदा नगर निवासी शिवान गुप्ता (32) सिविल कॉन्ट्रैक्टर था। गुरुवार रात उसने घर में फांसी लगा ली। शुक्रवार को घर की तलाशी के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा कि उसने लोगों से उधार लेकर ऑनलाइन गेम खेला और सारी रकम हार गया। नुकसान के बाद लेनदारों के दबाव और मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।

https://www.deltin51.com/url/picture/slot2746.jpg

मोबाइल की कराई जाएगी फॉरेंसिक जांच टीआई महेश लिल्हारे ने बताया कि मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि एवीएटर गेम किस प्लेटफॉर्म पर खेला जा रहा था और इसमें पैसों का लेनदेन किस तरह से हुआ। इस मामले में साइबर पुलिस की मदद ली जा रही है।

परिवार तलाश रहा था शादी के लिए लड़की परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले तक शिवान का कारोबार ठीक चल रहा था। वह घर निर्माण के ठेके लेता था और उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। परिवार उसकी शादी के लिए लड़की तलाश रहा था, लेकिन किसी को उसके ऑनलाइन गेमिंग की लत की जानकारी नहीं थी।

पुलिस कराएगी हैंडराइटिंग की जांच पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: ऑनलाइन गेम एवीएटर में 30 लाख हारा ठेकेदार, दी जान:भोपाल में घर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- लोगों से उधार लेकर खेला था

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com