Chikheang Publish time Yesterday 00:26

बिजनौर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शराब तस्करी में गिरफ्तार, घर में धधकती मिली भट्ठी, 40 लीटर बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/arrest1-1767811880555.jpg

सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, बिजनौर। कच्ची शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके घेर में छापेमारी के दौरान पुलिस को भट्ठी धधकती मिली। मौके से 40 लीटर कच्ची शराब और 500 लीटर लाहन बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाने से जमानत दे दी गई। आरोपित के बेटे की तलाश की जा रही है।

शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात गांव जहानाबाद निवासी पूर्व पंचायत सदस्य आसाराम सैनी के घेर में छापा मारा। दबिश के दौरान पुलिस को मौके पर कच्ची शराब की भट्ठी धधकती मिली। पुलिस ने आसाराम को पकड़ लिया।

लाहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया। शराब बनाने के उपकरण और भट्ठियां नष्ट कर दी गईं। इस दौरान आसाराम का बेटा प्रदीप मौका पाकर फरार हो गया। गंज चौकी इंचार्ज रोहिताश कुमार की तहरीर पर आशाराम व प्रदीप के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आसाराम साल 2010 से 2015 तक जिला पंचायत सदस्य रहा है। वह निर्दलीय चुनाव जीता था। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि आरोपित को जमानत दे दी गई है।
चुनाव आते ही पनप रहा कच्ची शराब का धंधा

पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बाद कच्ची शराब की भट्ठियां धधकने लगी हैं। पूरे जिले में कई इलाकों में कच्ची शराब का धंधा होता है। समय-समय पर मुख्यालय से आबकारी और पुलिस का संयुक्त अभियान चलता है। कागजी कार्रवाई के बाद लीपापोती हो जाती है। गंज क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जिलेभर के खादर इलाकों में कच्ची शराब का धंधा आम बात है।

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में जर्जर सीवर लाइन \“अमृत\“ को बना रही विष, आए दिन घरों में पहुंच रहा दूषित पानी

यह भी पढ़ें- हापुड़ में दूषित पानी का संकट गहराया, अमृत योजना और जल जीवन मिशन फेल; लाल-पीला निकल रहा पानी
Pages: [1]
View full version: बिजनौर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य शराब तस्करी में गिरफ्तार, घर में धधकती मिली भट्ठी, 40 लीटर बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com