LHC0088 Publish time Yesterday 20:13

Video: Aneet Padda ने पहना अहान पांडे का स्वेटर? कीमत जान उड़ जाएंगे होश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Aneet-(5)-1767968784800.jpg

अनीत पड्डा ने पहना अहान का स्वेटर (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा (Saiyaara) फेम एक्टर्स अनीत पड्डा (Aneet Padda) और अहान पांडे (Ahaan Panday) के लेटेस्ट वायरल वीडियो ने दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा को फिर से हवा दे दी है। वीडियो में अनीत को क्रिश्चियन डायोर का स्वेटर पहने हुए देखा जा सकता है, जिसे पहले खुद अहान ने पहना था।
फैन पेज से शेयर किया गया वीडियो

इस वीडियो को नितिन गांधी नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में, अनीत एक फैन से मिलने के लिए रुकती हैं, जो उन्हें उत्साह से गुलाब का फूल देती है। कढ़ाई वाले डायोर निट टॉप, आरामदायक डेनिम जींस, मिनिमल मेकअप और अपने सिग्नेचर मिडिल-पार्टेड हेयरस्टाइल में अनीत बेहद सहज और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही थीं। इसी क्लिप में अहान भी थोड़े समय के लिए ब्लैक हुडी में दिखाई देते हैं, हालांकि उन्हें कब और कहां देखा गया, इसका सटीक समय अभी तक पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें- Shakti Shalini को मिल गया हीरो, अनीत पड्डा संग रोमांस और हॉरर का डबल डोज देगा ये एक्टर?

वहीं अनीत के स्वेटर ने कई यूजर्स का ध्यान खींचा। एक फैन ने कमेंट किया, “यह स्वेटर अहान का है,“ वहीं दूसरे ने लिखा, “अनीत ने किसी और का कुछ स्पेशल पहना है।“

      View this post on Instagram

A post shared by Nitin Gandhi (@aashrit_gandhi)

कैजुअल लुक में नजर आईं अनीत

यह शानदार निट बेज रंग की जर्सी के आगे के हिस्से पर क्रिश्चियन डायोर एटेलियर की कढ़ाई है, साथ ही कंट्रास्टिंग स्ट्राइप वाले कफ और हेम हैं। इसका रेगुलर फिट और रिब्ड डिटेलिंग इसे एक वर्सेटाइल वार्डरोब आइटम बनाते हैं, जो कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के लुक्स के लिए परफेक्ट है।

      View this post on Instagram

A post shared by @filmfashionfitness

क्या है स्वेटर की कीमत

बाजार में इसकी कीमत लगभग 67,000 बताई जा रही है लेकिन इसकी मूल कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें काफी लंबे समय से मीडिया में हैं। हालांकि अहान ने जीक्यू इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो और अनीत केवल अच्छे दोस्त हैं।

यह भी पढ़ें- \“मेरे मां-बाप को तुम पर\“, अहान पांडे के लिए Aneet Padda के दिल की बात आई जुबान पर?
Pages: [1]
View full version: Video: Aneet Padda ने पहना अहान पांडे का स्वेटर? कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com