अररिया : चोरों ने SBI का एटीएम काटा, मैनेजर ने कहा- सात जनवरी को 19 लाख रुपये डाले थे, पता नहीं कितना गायब हुआ है
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Thieves-cut-open-an-SBI-ATM-in-Araria-1767972976938.jpgएसबीआइ के बैंक मैनेजर के पास बैठी विधायक देवंती यादव, घटना की जानकारी लेते हुए।
संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। नरपतगंज प्रखंड के नाथपुर स्टेट बैंक के आगे में लगे एसबीआइ का एटीएम काटकर चोरों ने उसमें रखे नकदी की चोरी कर ली। यह घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है। चोर पहले शटर का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया फिर एटीएम को काटकर उसमें रखे कैश को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है एटीएम में सात जनवरी को लगभग 19 लाख रुपया जमा हुआ था।
नाथपुर स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक कुमार कुंदन जब सुबह पहुंचकर सफाईकर्मी से एटीएम का शटर खोलने को कहा तो देखा कि शटर का ताला कटा हुआ है और अंदर एटीएम काटकर रुपए की चोरी कर ली गई है। इसके बाद बैंक मैनेजर ने नरपतगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा को घटना की जानकारी देते हुए उनके साथ एटीएम पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।
शाखा प्रबंधक कुमार कुंदन ने बताया कि एटीएम में सात जनवरी को करीब 19 लाख रुपया डाला गया था। एटीएम अधिकारी को मामले की जानकारी दी गई है। वह पटना से निकल चुके है, पहुंच कर जांच करेंगे की चोरी के समय एटीएम में कुल कितनी राशि थी। ईधर घटना के संदर्भ में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एटीएम के अधिकारी पहुंचकर जांच करेंगे कि कितनी राशि एटीएम में मौजूद था।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/09/template/image/Thieves-cut-open-an-SBI-ATM-in-Araria2-1767973193993.jpg
मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। वहीं नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एटीमए में हुए चोरी को लेकर अब तक थाना में आवेदन नहीं पड़ा है। चोरी गई राशि की जानकारी भी नहीं दी गई है। जानकारी मिलने पर नरपतगंज विधायक देवंती यादव ने पहुंच कर शाखा प्रबंधक से चोरी की घटना की विस्तृत जानकारी ली।
मौके से ही एसडीपीओ फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा से मामले का उद्वेदन अविलंब करते हुए घटना में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी जल्द करने की बात कही। इधर एटीएम तोड़कर चोरी की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। विदित हो कि इसके पूर्व नरपतगंज थाना क्षेत्र के पचगछिया स्थित एसबीआई के चंदा शाखा परिसर में लगे एटीएम को काटकर 13 लाख 37 हजार पांच सौ रूपए की चोरी हुई थी।
Pages:
[1]