टिहरी के ढालवाला में बाल श्रम पर टास्क फोर्स की छापेमारी, फैक्ट्री मालिकों को सख्त चेतावनी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Tehri-News-Today-1767973092187.jpgढालवाला स्थित औद्योगिक परिसर में छापेमारी करती बाल श्रम टास्क फोर्स की टीम। जागरण
संवाद सूत्र जागरण नरेंद्रनगर। जनपद टिहरी में बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित बाल श्रम टास्क फोर्स ने ढालवाला स्थित कुछ फैक्ट्रियों में औचक छापेमारी की। जिसमें फैक्ट्री संचालकों को बाल श्रम नहीं कराने की चेतावनी दी गई। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग को इस संबंध में शिकायत पत्र मिला था।
शुक्रवार को जिला श्रम प्रवर्तक अधिकारी आयशा और बाल कल्याण समिति टिहरी के अध्यक्ष ऋषि कुमार के नेतृत्व में जिला बाल श्रम टास्क फोर्स समिति ने पूरे औद्योगिक परिसर का निरीक्षण किया।
कई फैक्ट्रियों में उपस्थित कर्मचारियों से भी बात की गई। वहीं, शक के आधार पर कुछ बच्चों को चिह्नित भी किया गया, लेकिन कार्यालय की ओर से प्राप्त उनके आधार कार्ड में उनकी जन्मतिथि सही पाई गई।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी आयशा ने फैक्ट्री के इंचार्ज अतुल विश्नोई को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फैक्ट्री में नाबालिग बच्चों से कार्य करवाया गया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बाल श्रम टास्क फोर्स गठित समिति में ढालवाला चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह नेगी, बाल कल्याण समिति के टिहरी के सदस्य राजेंद्र सिंह गुसाईं, मस्तराम डोभाल, डीसीपीओ से प्रमोद, चाइल्ड लाइन से निकिता, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, हितेश कुमार, महिला कांस्टेबल नताशा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Jharkhand Chief Justice ने दुमका में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया उद्घाटन, मानव तस्करी, बाल श्रम और डायन प्रथा को बताया बड़ी चुनौती
यह भी पढ़ें- गयाजी में होटल में छापामारी कर 12 वर्षीय बाल श्रमिक का किया गया रेस्क्यू, संचालक पर FIR दर्ज
Pages:
[1]