LHC0088 Publish time Yesterday 20:56

एक्सप्रेसवे पर मानकों को दरकिनार कर दौड़ रहे थे, दो स्लीपर कोच बस समेत 100 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/RTO-action-on-buses-1767972890186.jpg

यमुना एक्सप्रेसवे पर पकड़ी गई स्लीपर बस।



जासं, आगरा। स्लीपर कोच बसों में यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। मानकों के विपरीत उनके स्लीपर और सीटों में आंतरिक बदलाव किए जा रहे हैं। गुरुवार को आरटीओ प्रवर्तन दल द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे पर खंदौली टोल प्लाजा के पास और ग्वालियर हाईवे पर दो स्लीपर कोच बसों का चालान किया गया। जिसमें एक बस के परमिट में त्रुटि थी। जबकि बिहार से दिल्ली जा रही दूसरी बस में निर्धारित से 20 सवारियां अधिक थीं।

माना जा रहा है कि सवारियों की संख्या स्लीपर को कम करके सीट बढ़ी है। आरआइ प्राविधिक द्वारा दोनों स्लीपर कोच बसों की तकनीकी जांच की जाएगी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आरटीओ द्वारा गुरुवार को अभियान चलाया गया।

जिसके तहत हाईवे और यमुना एक्सप्रेसवे व आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल एवं इनर रिंग रोड, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्लीपर कोच बसों, ओवरलोड वाहनों, बिना सीट बेल्ट व हेलमेट, मोबाइल पर बात करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। गुरुवार को बिना हेलमेट 400 वाहन चालकों का चालान किया।

आरटीओ प्रशासन अरुण कुमार और आरटीओ प्रवर्तन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने फिलिंग स्टेशनों पर कर्मचारियों से कहा कि नो हेलमेट नो पेट्रोल पर सख्ती से अमल करें।

एआरटीओ आलोक अग्रवाल ने बताया कि हाईवे पर अनाधिकृत वाहन खड़े करने, रोडवेज बसों के अनाधिकृत स्टापेज एवं अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सड़क खाली करो अभियान शुरू किया गया है। जिसमें रोडवेज, नगर निगम, ट्रांसपोर्टरों समेत सभी को शामिल किया गया है।
Pages: [1]
View full version: एक्सप्रेसवे पर मानकों को दरकिनार कर दौड़ रहे थे, दो स्लीपर कोच बस समेत 100 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com