यूपी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती के लिए 12 से सत्यापन, 12 जनवरी से शुरू होगी प्रक्रिया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/17_07_2024-teacher_23760055-1767973376103.webpराज्य ब्यूरो, लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2021 के तहत चयनित अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग और अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। संशोधित परीक्षाफल और 24 दिसंबर को जारी अनंतिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों के लिए जांच प्रपत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
अभ्यर्थियों को यह प्रपत्र डाउनलोड कर अपने मूल अभिलेखों के साथ अभिलेख परीक्षण कराना होगा। सत्यापन की प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी, जो राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान, लखनऊ में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को स्वयं उपस्थित होकर सभी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने शुक्रवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
Pages:
[1]