कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी, 2 घंटा देरी से आई अवध-असम एक्सप्रेस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/train-night-1760194937346-1767973590173.jpgजागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका कारण ट्रेनों का कोहरे की वजह से लेट होना है। शुक्रवार को भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय के बाद आईं। इनमें 13152 कोलकाता एक्सप्रेस डेढ घंटा लेट रही। ट्रेन का तय समय दोपहर एक बजकर 15 मिनट है, लेकिन दो बजकर 56 मिनट पर आई।
अवध असम एक्सप्रेस दोपहर एक बजकर 28 मिनट की जगह अपराह्न तीन बजकर 38 मिनट पर आ सकी। यह ट्रेन दो घंटा दस मिनट देरी से आई। इसी तरह से अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का समना करना पड़ा।
Pages:
[1]