हिंदू कॉलेज में महासंग्राम: महिला प्रोफेसर ने बीच क्लास में प्रोफेसर को जड़ा थप्पड़, अनर्गल टिप्पणी पर सिखाया सबक!
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/hindu-collegeg-1767980874169.jpgहिंंदू कालेज मुरादाबाद
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। हिंदू कालेज में एक छात्र को जिंदा जलाने के प्रयास की सनसनीखेज घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि प्रोफेसर और महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के बीच मारपीट हो गई। शुक्रवार सुबह बीएससी रसायन विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा शुरू हुए करीब आधा घंटा ही बीता था कि कामर्स विभाग के कक्ष संख्या 34 में अचानक हंगामा शुरू हो गया।
एक प्रोफेसर और सेल्फ फाइनेंस से संचालित विषय की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों के बीच जमकर थप्पड़बाजी हुई। मगर, महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने जमकर प्रोफेसर की पिटाई कर अनर्गल टिप्पणी पर सबक सिखा दिया। गनीमत रही कि दूसरे प्रोफेसरों ने बीच-बचाव करा दिया।
कालेज के एक प्रोफेसर के अनुसार, महिला असिस्टेंट प्रोफेसर सीधे उस कमरे में पहुंची थीं, जहां संबंधित प्रोफेसर मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रोफेसर की वजह से उनके घर में विवाद की स्थिति बनी है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई और फिर हाथापाई शुरू हो गई। कालेज परिसर में यह चर्चा आम रही कि मामला प्रोफेसर के एक दोस्त से जुड़ा हुआ है।
बताया गया कि उस दोस्त और महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के बीच इंटरनेट मीडिया के जरिये दोस्ती हुई। दोनों में बातचीत होने लगी। जिसकी जानकारी प्रोफेसर को हो गई थी। इसे प्रोफेसर ने दूसरे ढंग से कालेज में प्रसारित कर दिया। बात कालेज के साथ घर तक पहुंचा दी। इसी के बाद विवाद बढ़ गया। महिला असिस्टेंट प्रोफेसर तक पहुंची तो मामला भड़क गया।
हालांकि, मारपीट की घटना के बाद दोनों प्रोफेसर इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश करते रहे। जब दोनों से अलग-अलग बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह के आरोप से इंकार किया। इसके बावजूद छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच यह घटना आग की तरह फैल गई और पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।
ब्राह्मणवाद पर बखेड़ा...परीक्षा कंट्रोल रूम भिड़े दो और प्रोफेसर
पहली घटना की चर्चाएं अभी थमी भी नहीं थीं कि इसी बीच कालेज में एक और विवाद सामने आ गया। परीक्षा कंट्रोल रूम के पास परीक्षा प्रभारी प्रो. जेके पाठक और अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर आशुतोष सक्सेना के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बताया गया कि विवाद की शुरुआत मजाक में कही गई एक टिप्पणी से हुई।
चर्चा है कि आशुतोष सक्सेना ने प्रो. जेके पाठक पर “ब्राह्मणवाद फैलाने” जैसी टिप्पणी कर दी, जो प्रो. पाठक को नागवार गुजरा। पहले हंसी-मजाक के रूप में कही गई बात कुछ ही देर में विवाद में बदल गई और दोनों शिक्षक जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इस मामले में परीक्षा प्रभारी प्रो. जेके पाठक ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कालेज में जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया।
पता नहीं ब्राह्मणवाद फैलाने की बात कहां से आ गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह केवल परीक्षा व्यवस्था से जुड़े अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। वहीं, दूसरे शिक्षक प्रो. आशुतोष सक्सेना से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। इन दोनों घटनाओं ने कालेज के माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया।
लगातार सामने आ रहे विवादों से साफ है कि हिंदू कालेज में अनुशासन और आपसी समन्वय की स्थिति कमजोर पड़ती नजर आ रही है। छात्र, अभिभावक और शिक्षाविद अब कालेज प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपेक्षा कर रहे हैं, ताकि शिक्षण संस्थान का वातावरण फिर से सामान्य और सुरक्षित हो सके।
दोनों ही घटनाओं के बारे में जानकारी नहीं है। यदि कोई लिखित शिकायत सामने आती है तो उसका संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- प्रो. सत्यव्रत रावत, प्राचार्य, हिंदू कालेज
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में छात्र को जिंदा जलाने की कोशिश, कॉलेज परिसर में दौड़ा आग की लपटों में घिरा छात्र!
Pages:
[1]