ट्रंप ने वेनेजुएला पर दूसरी बार हमले की बनाई थी योजना, फिर क्यों कर दी रद? खुद बताई वजह
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Donald-Trump-On-Iran-1767977600447.jpgअमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर दोबारा हमले की भी योजना बनाई थी, लेकिन यह योजना रद कर दी गई है। यह बात खुद ट्रंप ने कही है। ट्रंप ने बताया कि सहयोग के लिए तैयार होने पर उन्होंने इस दक्षिण अमेरिकी देश पर दूसरे दौर के हमले का रद कर दिया।
बता दें कि अमेरिकी सेना ने तीन जनवरी को वेनेजुएला पर अप्रत्याशित हमला किया था। यहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर अमेरिका लाया गया।
ट्रंप ने बताया समझदारी भरा कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को बताया कि वेनेजुएला बड़ी संख्या में राजनीतिक कैदियों को रिहा कर रहा है, जो शांति का संकेत है।
ट्रंप ने अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, \“यह एक बहुत महत्वपूर्ण और समझदारी भरा कदम है। अमेरिका और वेनेजुएला एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। विशेष रूप से उनके तेल और गैस इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर और अधिक आधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा। इस सहयोग के कारण मैंने पहले से अपेक्षित हमलों के दूसरे दौर को रद कर दिया है। अब लगता है कि इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।\“
इससे पहले ट्रंप ने यह संकेत दिया कि वह अगले सप्ताह वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो से मुलाकात करेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो अगले सप्ताह वॉशिंगटन आ रही हैं।
नाइजीरिया पर हो सकते हैं और हमले
ट्रंप ने कहा कि अगर नाइजीरिया में ईसाई मारे जाते हैं तो अमेरिका इस अफ्रीकी देश पर और हमले कर सकता है। बता दें कि अमेरिका ने दिसंबर के आखिर में नाइजीरिया में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। अमेरिकी सेना ने बताया था कि नाइजीरिया सरकार के आग्रह पर देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में आतंकी ठिकाने पर हवाई हमला किया गया था।
भारत को वेनेजुएला में कारोबार का प्रलोभन
आईएएनएस के अनुसार, व्हाइट हाउस भारत को वेनेजुएला में कारोबार करने का प्रलोभन देने की तैयारी कर रहा है। ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, व्हाइट हाउस अमेरिका नियंत्रित एक तंत्र के तहत भारत को वेनेजुएला का तेल खरीदने की अनुमति देने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने इस संदर्भ में ज्यादा जानकारी नहीं दी और कहा कि वेनेजुएला के तेल की बिक्री को लेकर कार्य योजना पर काम चल रहा है।
अधिकारी ने अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका लगभग सभी देशों को वेनेजुएला का तेल बेचने के लिए तैयार होगा।
यह भी पढ़ें: न अंतरराष्ट्रीय नियम, न मर्यादा, सिर्फ मेरी मर्जी चलेगी; ट्रंप का तानाशाही वाला बयान
Pages:
[1]