ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-दो में शाम के समय बंद मकान से एक करोड़ की चोरी, बेटे के निधन के बाद बाहर गया था परिवार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Theft-(1)-1767982162738.jpgग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-दो इलाके में शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने एक घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-दो इलाके में शुक्रवार देर शाम बदमाशों ने एक घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार बेटे के निधन होने के चलते दिल्ली से बाहर है। इसका फायदा उठाते हुए आरोपित घर में रखी सोने व हीरे की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना पीड़ित के भतीजे ने पुलिस और अपने चाचा को दी।
फिलहाल सीआर पार्क थाना पुलिस ने पीड़ित के भतीजे राजन जैन के बयान पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आरोपित करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लेकर गए हैं। हालांकि सामान की सही जानकारी राजन जैन के चाचा दिल्ली आकर ही दे पाएंगे।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पीड़ित परिवार ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-दो में रहता है। पुलिस को शुक्रवार शाम घर में चोरी की सूचना मिली। सीआर पार्क थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां राजन जैन मौजूद मिले। उन्होंने बताया कि घर उनके चाचा का है। पर उनके चाचा के बेटे का निधन हो गया है, जिसके चलते परिवार दिल्ली से बाहर गया हुआ है।
उन्होंने बताया कि शाम को जब वह घर देखने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मेन गेट खुला हुआ है। आशंका होने पर वह अंदर गए, जहां सभी कमरों के दरवाजे खुले मिले और घरेलू सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। इससे साफ तौर पर चोरी की वारदात का अंदेशा हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सीआर पार्क थाना पुलिस व क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। क्राइम टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। इसके बाद मकान मालिक से फोन पर संपर्क किया गया, जिन्होंने चोरी गए सामान की एक सूची पुलिस को उपलब्ध कराई है।
पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में 50 लाख की ज्वेलरी चोरी होने का पता चला है। हालांकि घर के मालिक के आने के बाद पता चलेगा कि चोरी कितने की हुई है। पुलिस ने तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कानून के अनुसार जारी है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
Pages:
[1]