Chikheang Publish time Yesterday 23:27

जमुई : अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को पिस्टल की बट से जमकर पीटा, 50 लाख रुपये लूट लिए

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Gold-merchant-robbed-in-Jamui-1767982233622.jpg

अस्पताल में स्वर्ण व्यवसायी का इलाज हो रहा है। वहां पुलिस मौजूद है।



संवाद सूत्र, जमुई। जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए, जब बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से स्वर्ण व्यवसायी से करीब 50 लाख रुपये लूट लिए। यह वारदात जमुई–मलयपुर मुख्य मार्ग पर आंजन नदी पुल के पास गुरुवार रात नौ बजे के करीब हुई। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने व्यवसायी को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।


पीड़ित व्यवसायी की पहचान पुरानी बाजार निवासी विक्रम कुमार सोनी उर्फ विक्की के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विक्रम कुमार बाइक से जमुई स्टेशन जा रहे थे। उनकी योजना स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग में बाइक खड़ी कर ट्रेन से कोलकाता जाने की थी, जहां से वे आभूषण खरीदकर लौटते। उनके पास मौजूद नकदी उसी आभूषण खरीद के लिए रखी गई थी।


बताया जाता है कि दो बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाश जमुई शहर से उनका पीछा कर रहे थे। जैसे ही व्यवसायी आंजन नदी पुल के पास पहुंचे, सुनसान सड़क देखकर बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। खतरा भांपते हुए व्यवसायी ने भागने की कोशिश की, लेकिन तभी सामने से अपराधियों के कुछ साथी एक आटो से आ धमके।
खुद को घिरा देख व्यवसायी संभल भी नहीं पाए कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

पिस्टल की बट से सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया गया और बैग में रखे करीब 50 लाख रुपये लूट लिए गए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में विक्रम कुमार को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक खुद अस्पताल पहुंचे और पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी ली।


घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में व्यापारी सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित का हालचाल जाना। इस लूटकांड से शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Pages: [1]
View full version: जमुई : अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को पिस्टल की बट से जमकर पीटा, 50 लाख रुपये लूट लिए

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com