खराब मौसम से पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइटें प्रभावित: 2 विमान रद, 21 ने देरी से भरी उड़ान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/flight-Fog-1767982061718.jpgप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना पर शुक्रवार को मौसम एवं परिचालन कारणों से उड़ान संचालन प्रभावित रहा। दिल्ली–पटना–दिल्ली सेक्टर की इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई6449/6ई6550 को रद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से आने और जाने वाली कुल 21 उड़ानें विलंबित रहीं। इनमें 8 आगमन और 13 प्रस्थान वाली उड़ानें शामिल हैं। विभिन्न एयरलाइंस की ये उड़ानें 20 मिनट से लेकर लगभग 1 घंटे 30 मिनट तक देर से संचालित हुईं।
उड़ानों में देरी के कारण टर्मिनल भवन में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई और कई यात्रियों को लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कुछ उड़ानों में देरी पूर्ववर्ती स्टेशनों पर खराब मौसम, एयर ट्रैफिक दबाव तथा परिचालन कारणों से हुई।
वहीं रद की गई फ्लाइट के यात्रियों को संबंधित एयरलाइन द्वारा वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित करने अथवा टिकट रिफंड की सुविधा दी गई। हवाई अड्डा प्रशासन ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति संबंधित एयरलाइन से अवश्य जांच लें।
यह भी पढ़ें- लड़कियों की खरीद-फरोख्त की सूचना पर रेडलाइट इलाके में छापेमारी, मुजफ्फरपुर में दो मकान सील
यह भी पढ़ें- यूट्यूब देखकर किया ऑपरेशन: भागलपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती की मौत, क्लिनिक सील
यह भी पढ़ें- रोहतास में बैंक अकाउंट किराए पर देकर फ्रॉड करते दो साइबर ठग गिरफ्तार, 2 मोबाइल फोन बरामद
Pages:
[1]