Chikheang Publish time Yesterday 23:27

दिल्ली में साइड मांगने पर कार सवार दंपति पर हमला, बचाव के लिए आई बुजुर्ग मां की भी कर दी पिटाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Crime-(7)-1767982532767.jpg

रास्ता मांगने को लेकर हुए विवाद में स्कूटी सवार युवक और उसके साथियों ने एक परिवार के साथ की मारपीट।



जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका के बिंदापुर इलाके में रोडरेज की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मात्र रास्ता मांगने को लेकर हुए विवाद में स्कूटी सवार युवक और उसके साथियों ने मिलकर एक इंटीरियर डेकोरेटर, उनकी पत्नी और बीच-बचाव करने आई बुजुर्ग मां के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने न केवल परिवार को पीटा, बल्कि उनकी कार में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित 40 वर्षीय दीपक दुआ उत्तम नगर के विजय विहार में रहते हैं और पेशे से इंटीरियर डेकोरेटर हैं। घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी पत्नी आशा के साथ देर शाम विकासपुरी स्थित दफ्तर से घर लौट रहे थे। मंगल बाजार के पास सड़क पर खड़ी एक स्कूटी के कारण रास्ता बाधित था। जब दीपक ने स्कूटी सवार युवक से साइड मांगी, तो युवक और उसकी पत्नी उलझ गए। मौके पर हुई कहासुनी के बाद दीपक की पत्नी ने मामला शांत कराया और वे घर की ओर निकल गए।

पीडि़त ने अपनी शिकायत में बताया है कि विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। स्कूटी सवार दंपति ने कार का पीछा किया और दीपक के घर तक पहुंच गए। वहां उन्होंने फोन कर अपने अन्य दोस्तों को भी बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर दीपक और उनकी पत्नी पर हमला बोल दिया।

शोर सुनकर जब दीपक की बुजुर्ग मां उन्हें बचाने आईं, तो हमलावरों ने उनके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की। हमलावरों ने दंपति की कार को भी निशाना बनाया और उसमें तोड़फोड़ की। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बिंदापुर थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस स्थानीय सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें- ग्रेटर कैलाश एन्क्लेव-दो में शाम के समय बंद मकान से एक करोड़ की चोरी, बेटे के निधन के बाद बाहर गया था परिवार
Pages: [1]
View full version: दिल्ली में साइड मांगने पर कार सवार दंपति पर हमला, बचाव के लिए आई बुजुर्ग मां की भी कर दी पिटाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com