deltin33 Publish time Yesterday 09:27

टेनिस डायरी: सबालेंका ने कीज को सीधे सेटों में हराया, स्वितोलिना को भी मिली जीत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/aryna-sabalenka-(1)-1768017634702.jpg

एरिना सबालेंका को मिली जीत



एपी, ब्रिस्बेन: विश्व नंबर-1 एरिना सबालेंका ने शुक्रवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में मैडिसन कीज को 6-3, 6-3 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले एक अहम मुकाबला माना जाता है।

सबालेंका ने मैच के बाद कहा कि इस मुश्किल मुकाबले को पार करके मैं बेहद खुश हूं। सच कहूं तो मुझे पिछले साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन की कोई खास यादें नहीं आईं। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया में मैं उनसे हारी थी और वह निश्चित तौर पर बड़ी प्रेरणा है, लेकिन मैं हर मैच को एक नए खिलाड़ी के विरुद्ध नए मुकाबले की तरह देखती हूं। यही मेरा तरीका है।
इस खिलाड़ी से होगी भिड़ंत

मौजूदा ब्रिस्बेन चैंपियन सबालेंका अब सेमीफाइनल में 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा से भिड़ेंगी। एक अन्य मुकाबले में कैरोलिना मुचोवा ने एलेना रिबाकिना को 6-2, 2-6, 6-4 से हराकर तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी की 13 मैचों की जीत की लय तोड़ दी। मुचोवा का 2022 विंबलडन विजेता रिबाकिना के विरुद्ध आमने-सामने के मुकाबलों में पलड़ा भारी रहा है। वहीं, मुचोवा का सबालेंका के विरुद्ध भी 3-1 का रिकार्ड है।
स्वितोलिना ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

शीर्ष वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने शुक्रवार को एक बार फिर जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए सोनाय कार्टल को तीन सेटों में हराकर आकलैंड में चल रहे डब्ल्यूटीए टूर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज स्वितोलिना ने तीसरे सेट में 3-5 से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए कार्टल को 6-4, 6-7 (2), 7-6 (5) से मात दी। मैच के अधिकांश समय कार्टल का दबदबा रहा, लेकिन स्वितोलिना ने बेहतरीन रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में खुद को बनाए रखा और दूसरे मुकाबले पर जीत हासिल की।
Pages: [1]
View full version: टेनिस डायरी: सबालेंका ने कीज को सीधे सेटों में हराया, स्वितोलिना को भी मिली जीत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com