SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल फाइनल आंसर-की और स्कोरकार्ड जारी, यहां ssc.gov.in से करें डाउनलोड
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/ssc--1768017918996.jpgSSC CGL 2025:ऐसे करें रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 टियर-1 परीक्षा के लिए फाइनल आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट और स्कोराकार्ड जारी कर गया है। सीजीएल टियर-1 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फाइनल आसंर-की और परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों की जानकारी देख सकते हैं।
फाइनल आसंर-की, रिस्पॉन्स शीट और स्कोराकार्ड एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही एसएससी की ओर से टियर-2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी कर दी गई है। टियर-2 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एग्जाम सिटी स्लिप डाउलोड करके अपने परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं।
इस दिन तक डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की
एसएससी की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक टियर-1 की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार 8 फरवरी 2026 शाम 6 बजे तक फाइनल-आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद एसएससी की ओर से यह सुविधा बंद कर दी जाएगी। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले फाइनल-आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट अवश्य डाउनलोड कर लें।
इन स्टेप्स से डाउलोड करें रिस्पॉन्स शीट
एसएससी की ओर से फाइनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी गई है। ऐसे में उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से फाइनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउलोड कर सकते हैं।
[*]फाइनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
[*]अब वेबसाइट के होमपेज पर सीजीएल रिस्पॉन्स शीट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
[*]इसके बाद लॉगिन केडेंशियल को जमा करें।
[*]लॉगिन डिटेल दर्ज करने के बाद रिस्पॉन्स शीट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
[*]अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी टियर-1 की परीक्षा
एसएससी की ओर से सीजीएल टियर-2 की परीक्षा 18 जनवरी और 19 जनवरी को आयोजित कराई जाएगी। टियर-2 की परीक्षा के लिए कुल 1,39,395 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 6,196 जूनियर स्टैटिस्टिकल, 2,781 स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-2 और 1,30,418 उम्मीदवार अन्य पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: IAF Admit Card 2026: अग्निवीर वायु और मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन फेज-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Pages:
[1]