पूर्व सैनिकों की बेटियों की शादी के लिए अब मिल रही एक लाख रुपये सहायता, रक्षा मंत्री ने दी मंजूरी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/jagran-photo-1768074981223.jpgपूर्व सैनिकों की बेटियों की शादी के लिए अब मिल रही एक लाख रुपये सहायता (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। पूर्व सैनिकों की बेटियों की शादी के लिए अब एक लाख रुपये सहायता मिल रही है। विवाह अनुदान के अंतर्गत वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये प्रति लाभार्थी कर दी गई है। यह अनुदान पूर्व सैनिकों की अधिकतम दो पुत्रियों को मिलेगा।
रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए वित्तीय सहायता में शत प्रतिशत वृद्धि की गई है।
पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को यह बढ़ी हुई सहायता केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से दी जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों के लिए वित्तीय सहायता में 100 प्रतिशत वृद्धि को पिछले साल मंजूरी दी थी।
रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए वित्तीय सहायता में शत प्रतिशत की वृद्धि पूर्व सैनिकों की सेवा और बलिदान को सम्मानित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को पुन: पुष्टि करती है।
मंत्रालय ने कहा कि पेन्युरी ग्रांट को प्रति लाभार्थी चार हजार रुपये से दोगुना करके आठ हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है, जिससे वृद्ध और गैर-पेंशनभोगी पूर्व सैनिकों और 65 वर्ष से अधिक आयु की उनकी विधवाओं को आजीवन निरंतर सहायता मिलेगी।
पूर्व सैनिकों के दो आश्रित बच्चों (कक्षा एक से स्नातक तक) या दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम कर रही उनकी विधवाओं के लिए शिक्षा अनुदान को भी 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति माह कर दिया गया है।
Pages:
[1]