अयोध्या में प्रेमी के फोन ने उठाने पर प्रेमिका ने कराई रेप की FIR, लगाए कई गंभीर आरोप
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/kishori-se-dushkarm-1768078051925.jpgजागरण संवाददाता, अयोध्या। महिला मित्र का फोन न उठाना एक युवक को भारी पड़ा। युवती ने अपने प्रेमी पर दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत करा दिया। घटना कोतवाली नगर की है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों पक्षों को आमने-सामने किया, तो मामला सुलह समझौता तक पहुंच गया।
युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित अपने कार्यालय में होने के कारण युवती का फोन नहीं उठा रहा था। इसे लेकर उसके मन में संदेह हुआ।
कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को कोतवाली में आमने-सामने बैठाने पर उक्त बातें निकल कर सामने आई हैं। वहीं एक अन्य मामले में इनायतनगर थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने साथ में पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
स्नातक की छात्रा का आरोप है कि जन्म दिन मनाने के बहाने छात्र ने उसे एक रेस्टोरेंट में बुलाया और केबिन में खींच कर उसके साथ अश्लीलता की।
उसका वीडियो बना कर उससे 2600 रुपये भी ले लिये। इसके अतिरिक्त कई बार में छात्रा के घर से गहने मंगा कर उन्हें बेच कर रुपये रख लिए। उत्पीड़न बढ़ने पर छात्रा ने अपने स्वजन को अवगत कराया, जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत हुआ।
Pages:
[1]