अरब सागर में 8 मछुआरों को ले जा रही नाव पलटी, समुद्र में 11 किमी तैरकर 5 ने बचाई जान, 3 लापता
https://www.deltin51.com/url/picture/slot0379.jpeg
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे खांदेरी के पास हुई. उन्होंने बताया कि उरण के करंजा से मछुआरे नौका में सवार होकर अलीबाग के पास समुद्र में मछली पकड़ने गए थे. अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और खराब मौसम के कारण नौका पलट गई और डूबने लगी, यह देखकर मछुआरे समुद्र में कूद पड़े और अपनी जान बचाने के लिए तैरने लगे. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और तटरक्षक बल ने स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया.
Pages:
[1]