LHC0088 Publish time 7 hour(s) ago

बस्ती विकास भवन के मत्स्य कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/deor-1768118785080.jpg

आग से मत्स्य कार्यालय के जले हुए अभिलेख।जागरण



जागरण संवाददाता, बस्ती। न्याय मार्ग पर स्थित विकास भवन के अंतिम तल पर स्थापित मत्स्य विभाग के कार्यालय में शनिवार को सुबह साढे दस बजे अचानक आग लग गई। आग से गत्ते में बंद कर रखा गया दो कूलर व एक आलमारी में रखे कुछ अभिलेख जल गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

माह का दूसरा शनिवार होने के कारण मत्स्य विभाग का कार्यालय बंद था, मगर उससे सटे राष्ट्रीय आजीविका मिशन तथा अर्थ एवं संख्या विभाग का कार्यालय खुला था। जैसे ही इन दोनों कार्यालयों के लोगों ने मत्स्य विभाग के कार्यालय से धुआं निकलता देखा, उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य व विकास भवन के नाजिर को फोन कर घटना की जानकारी दी।

नाजिर ने डायल 112 पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी। इसके साथ ही बिजली भी कटवाई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग बढने से पहले ही उस पर काबू पा लिया। वहीं पीआरवी के पुलिस कर्मियों ने घटना के संबंध में जानकारी ली।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह 10.40 बजे मिली तो वह मौके पर पहुंचे। बताया कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है। आग में पैक कर रखे दो कूलर जले हैं। इसके साथ ही एक आलमारी के उपरी खाने में रखे कुछ पुरानी फाइल व स्विच बोर्ड जला है। घटना की सूचना लिखित रूप से कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: बस्ती जिले में असलहे के बल पर देशी शराब की दुकान में दो लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

अवकाश के दिन कार्यालय खोलने को लेकर खड़े हुए सवाल
विकास भवन के कुछ कार्यालयों के अवकाश के दिन भी खुले रहने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के दिन अवकाश होने के बाद भी कार्यालयों का खुला रहना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं हैं। कोई भी विकास भवन में आ जा सकता है। ऐसे में कोई भी घटना हो सकती है।अवकाश के दिन कार्यालयों के खुलने से कर्मचारी भी परेशान रहते हैं।
Pages: [1]
View full version: बस्ती विकास भवन के मत्स्य कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com