नाम बदलकर मांग रहे थे भीख, हिंदू व मुस्लिम नाम वाले अलग-अलग आधार कार्ड भी मिले... खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/10MRT_17R-1768119102566.jpgपुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपित। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण. मुजफ्फरनगर। नाम बदलकर भीख मांगने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से हिंदू व मुस्लिम नाम के दो-दो आधार कार्ड बरामद हुए। इनमें दो बागपत जिले के छपरौली और एक शामली जिले के कैराना का रहने वाला है। मामला संदिग्ध प्रतीत होने की वजह से एलआइयू और आइबी समेत अन्य खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को खालिद उर्फ सुभाष पुत्र फीका निवासी चान्दनहेड़ी थाना छपरौली बागपत, सद्दाम उर्फ सचिन पुत्र आजाद निवासी चान्दनहेड़ी थाना छपरौली बागपत, तालिब उर्फ अमन पुत्र तारा सिंह निवासी मकान नंबर 26 आर्यपुरी थाना कैराना शामली को गिरफ्तार किया। तीनों युवकों ने खुद को भीख मांगने वाला बताया है। यह लोग 29 दिसंबर से न्याजुपुरा में किराए के मकान में रह रहे थे।
हिंदू और मुस्लिम मुहल्लों में जाकर भीख मांगते थे। तीनों के पास से हिंदू व मुस्लिम नाम के अलग-अलग आधार कार्ड मिले हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। तीनों युवकों के बारे में शामली और बागपत के एसपी से भी वार्ता कर जानकारी कराई जा रही है। इसके अलावा स्थानीय खुफिया इकाई (एलआइयू) और खुफिया ब्यूरो (आइबी) समेत अन्य खुफिया एजेंसी से जांच कराई जा रही है।
बताया गया कि अभी तक की पूछताछ में उन्होंने केवल यह बताया कि वह मुस्लिम मुहल्लों में अपना मुस्लिम नाम बताकर भीख मांगते थे, जबकि हिंदू मुहल्लों में हिंदू नाम बताकर भीख मांगते थे। हालांकि पुलिस इसके पीछे इनका उद्देश्य क्या था, इसकी भी जानकारी कर रही है। एसएसपी का कहना है कि उक्त जन सेवा केंद्र की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद भी आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]