ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच होगी क्राउन प्रिंस की वापसी? खामेनेई के खिलाफ रजा पहलवी ने भरी हुंकार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/Iran-Reza-pahlavi-1768118838595.jpgईरान के क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी और सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। देश में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिकी हमले के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, अब ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को हटाने के लिए निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा शाह पहलवी ने भी आवाज बुलंद कर ली है।
रेजा शाह पहलवी ने प्रदर्शनकारियों से मैदान में डटे रहने की अपील की है। उनका कहना है कि वो जल्द ही प्रदर्शनकारियों के साथ होंगे।
रेजा पहलवी ने क्या कहा?
रेजा पहलवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “कुछ भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए खामेनेई के पास सेना की कमी पड़ गई है। कई सशस्त्र बलों ने दफ्तर छोड़ते हुए प्रदर्शन दबाने का आदेश मानने से इनकार कर दिया है। खामेनेई के पास अब सिर्फ कुछ किराए के सैनिक ही बचे हैं। खामेनेई और उनके सैनिकों को अपने किए का नतीजा भुगतना पड़ेगा।“
रेजा पहलवी ने आगे कहा-
आप अकेले नहीं हैं। दुनिया के अलग-अलग कोनों में मौजूद ईरानी मूल के लोग गर्व से आपके लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। पूरी दुनिया आपके साथ खड़ी है। खासकर आपकी बहादुरी पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भी नजर है। उन्होंने ईरान की मदद का एलान किया है। सड़कें मत छोड़ना। मैं आपके साथ हूं और मुझे यकीन है कि मैं जल्द ही आपके बीच में रहूंगा।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/11/template/image/Iran-Reza-Pahlavi-(1)-1768119004317.jpg
ईरान में इंटरनेट ठप
बता दें कि ईरान में विरोध प्रदर्शन के लिए लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। खामेनेई सरकार ने इंटरनेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। ये विरोध प्रदर्शन लगभग 2 हफ्ते पहले शुरू हुए थे, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप से लिया है। ईरान से ज्यादातर राज्य हिंसा की चपेट में आ चुके हैं। प्रदर्शनकारी लगातार खामेनेई को सत्ता से हटाने की मांग करते हुए राजशाही वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ईरान में लोग क्यों कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन और सरकार के लिए क्या हैं इसके मायने?
यह भी पढ़ें- ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच उठी राजशाही की मांग, कौन हैं क्राउन प्रिंस रजा पहलवी?
Pages:
[1]