LHC0088 Publish time Yesterday 20:57

ईडी की छापेमारी में ममता के हस्तक्षेप के खिलाफ कोलकाता में सड़कों पर उतरी भाजपा, सुवेंदु बोले- TMC का विसर्जन तय

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/suvendu-1768145848544.jpg

सुवेंदु की हुंकार- आगामी चुनाव में तृणमूल का विसर्जन तय (फाइल फोटो)



राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने वाली संस्था आइ-पैक के कार्यालय में गत गुरुवार को ईडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हस्तक्षेप किए जाने की घटना के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कोलकाता में सड़क पर उतरकर विशाल पैदल मार्च निकाल जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में दोपहर में जादवपुर से लेकर शुरू हुआ चार किलोमीटर लंबा पैदल मार्च देशप्रिय पार्क के पास समाप्त हुआ। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुवेंदु ने ममता सरकार पर जबरदस्त हमला बोला और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल का विसर्जन तय है।

सुवेंदु ने ममता पर केंद्रीय एजेंसी के काम में बाधा देने और ईडी अधिकारियों के हाथ से महत्वपूर्ण फाइलें छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर तृणमूल के सभी चोरों को जेल भेजा जाएगा। ममता को चोरों की रानी बताते हुए कहा कि ईडी अधिकारियों को छापेमारी में जिस प्रकार से डीजीपी और कोलकाता के पुलिस आयुक्त ने बाधा दी, हम इन तीनों लोगों को जेल में देखना चाहते हैं।

बंगाल में अरबी संस्कृति को प्रवेश नहीं करने देंगे सुवेंदु ने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल में अरबी संस्कृति लाना चाहती है। हम किसी कीमत पर अरबी संस्कृति को बंगाल में प्रवेश नहीं करने देंगे। ममता इस बार भवानीपुर से भी चुनाव हारेंगी।
सुवेंदु के काफिले पर हमले की गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना रोड में सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए शनिवार को हुए हमले की घटना के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। सुवेंदु पुरुलिया में एक कार्यक्रम के बाद कोलकाता लौट रहे थे, तभी तृणमूल कांग्रेस के झंडे लिए भीड़ ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने बांस की लाठियों से उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी पर हमला किया। भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह हमला तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर किया गया है।
Pages: [1]
View full version: ईडी की छापेमारी में ममता के हस्तक्षेप के खिलाफ कोलकाता में सड़कों पर उतरी भाजपा, सुवेंदु बोले- TMC का विसर्जन तय

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com