LHC0088 Publish time Yesterday 20:56

प्रेमी के साथ घूमने को मां से मांगा रुपये मिली डांट, फिर सहेली के साथ किशोरी ने बनाया ये प्लान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/girl-and-friend-planned-incident-kanpur-(1)-1768145411793.jpg





जागरण संवाददाता, कानपुर। प्रेमी के साथ घूमने के लिए रुपये मांगने पर मां ने डांटा तो किशोरी को सहन नहीं हुआ। वह घर से अपनी दो सहेलियों के साथ भाग गई। बिहार से दिल्ली भागते के दौरान आरपीएफ पोस्ट सेंट्रल स्टेशन को जानकारी मिली तो तीनों किशोरियों को महाबोधी एक्सप्रेस से उतार लिया गया। तीनों किशोरियों की आयु 13 से 17 वर्ष के बीच है। उनको बिहार पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया है।

आरपीएफ को सूचना मिली थी कि महाबोधी एक्सप्रेस के जनरल कोच में तीन किशोरियां यात्रा कर रही हैं। यह तीनों घर से भाग गई है। रविवार को ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आई तो आरपीएफ ने जनरल कोच में किशोरियों की तलाश की। किशोरी पुलिस को देखकर प्लेटफार्म पर उतर गई। बिहार पुलिस द्वारा आरपीएफ को भेजी गई फोटो के आधार पर सीसी कैमरों का रिकार्ड देखा गया तो तीनों कैंट साइड बाहर निकलती दिखाई दीं।

आरपीएफ ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। उनको आरपीएफ थाने लाया गया। पूछताछ में एक किशोरी ने बताया कि रुपये मांगने पर मां की डांट से क्षुब्ध होकर वह अपनी दो सहेलियों के साथ घर से भाग कर आई है। तीनों आत्मनिर्भर बनने के लिए दिल्ली जा रही थीं। आरपीएफ ने बिहार के गया कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह को सूचना दी गई।

धनंजय सिंह ने बताया कि बिहार के न्यू दमपासनी जीबी रोड गया की रहने वाली 14 वर्ष की किशोरी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। किशोरी जब प्रेमी के साथ घूमने मां रुपये मांगने लगी तो उसे डांट दिया । किशोरी क्षुब्ध होकर पड़ोस में रहने वाली अपनी दो सहेलियों को दिल्ली में नौकरी कर आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार किया। वे शनिवार को महाबोधि एक्सप्रेस में सवार होकर घर से भाग गई। स्वजन ने अपहरण की आशंका जताते गया पुलिस को तहरीर दी थी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार ने बताया कि बिहार पुलिस किशोरियों को अपनी कस्टडी में लेकर चली गई।
Pages: [1]
View full version: प्रेमी के साथ घूमने को मां से मांगा रुपये मिली डांट, फिर सहेली के साथ किशोरी ने बनाया ये प्लान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com