मां की हत्या कर बेटा पहुंचा एयरपोर्ट, दोस्त लेकर आया तो दी मुखाग्नि; प्रेमिका से शादी नहीं कराने पर उतारा मौत के घाट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/murder-(38)-1768145980889.jpgप्रेमिका से शादी नहीं कराई तो बेटा ने कर दी मां की हत्या। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। गांव श्यामपुर के सरंपच जसबीर राठी की पत्नी 47 वर्षीय बलजिंद्र कौर की हत्या का आरोपित बेटा गोमित व उसका दोस्त पंकज पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस ने आरोपितों से वारदात स्थल की निशानदेही कराई। उनसे वारदात में प्रयोग किया गया डंडा बरामद करना है।
अब तक की पूछताछ में सामने आया कि 24 दिसंबर को बलजिंद्र कौर की हत्या करने के बाद आरोपित वापस करनाल के पीजी में चला गया था। उसके परिवार के लोग यही सोच रहे थे कि गोमित इंग्लैंड में है। उससे बात की तो उसने 26 दिसंबर को आने की बात कही।
तय योजना के अनुसार वह 26 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गया। वहां उसने लेने के लिए उसका दोस्त पंकज व कुछ रिश्तेदार गए।
मां से लिपटकर रोने का किया ढोंग
घर आने के बाद वह मां बलजिंद्र कौर से लिपटकर रोया। उस पर परिवार के लोगों को शक भी नहीं हुआ। उसने ही अपनी मां के शव को मुखाग्नि दी।
इसके बाद वह घर पर ही रहा। शुरूआत में परिवार के लोग बलजिंद्र की मौत को हादसा समझ रहे थे लेकिन घटनास्थल पर झड़प के निशान मिले जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही थी।
लगातार पुलिस पर भी दबाव बढ़ रहा था। 30 दिसंबर को इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया। सीआइए टू प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपितों से निशानदेही कराई गई है। वारदात में प्रयोग कपड़े व अन्य रिकवरी करनी है।
आरोपित गोमित वारदात के बाद इंग्लैंड लौटने की फिराक में था। उसने टिकट कराने की भी तैयारी कर ली थी लेकिन तब तक वह पुलिस के रडार पर आ चुका था।
21 दिसंबर भी किया था हत्या का प्रयास
आरोपित गोमित 18 दिसंबर को इंग्लैंड से वापस आ गया था। उसने इस बारे में केवल अपने दोस्त पंकज को बताया। उसे ही मां बलजिंद्र कौर की हत्या की योजना बताई। इंग्लैंड से यहां आने के बाद वह करनाल के एक पीजी में रूका।
21 दिसंबर की रात को वह गुपचुप घर पर गया लेकिन उस समय वह वारदात को अंजाम नहीं दे सका था। 24 दिसंबर को फिर गांव में गया। जहां वह अपने घेर में ही भूस के कमरे में छिपा रहा। जब उसकी मां बलजिंद्र कौर घेर में आई तो उसने पहले उस पर डंडे से वार किया। फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।
Pages:
[1]