सारण में घर से खेलते-खेलते लापता हुआ था मासूम, 11 दिन बाद झाड़ियों में मिला शव; सिर कूंचकर हत्या
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/saran-crime-news-(14)-1768146306592.jpg11 साल के शिवम कुमार का मिला शव। (जागरण)
संवाद सूत्र, अमनौर (सारण)। सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में लापता 11 वर्षीय बालक की तलाश 11वें दिन एक दर्दनाक अंत पर पहुंच गई।
मन्द्रौली अपहर गांव निवासी राजन गुप्ता के पुत्र शिवम कुमार का शव रविवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के नहर से करीब 500 गज दूर जौहरी सती तरवाना–फिरोजपुर चंवर स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया किशोर की बेरहमी से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शिवम कुमार 31 दिसंबर 2025 को अपराह्न करीब तीन बजे अपने घर के बगल में बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक लापता हो गया। शुरू में स्वजनों ने इसे सामान्य मानते हुए खोजबीन की, लेकिन देर शाम तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।
गुमशुदगी की रिपोर्ट, 11 दिन तक तलाश
शिवम के लापता होने के बाद परिजनों ने अमनौर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से परिजन और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश में जुटे थे। बावजूद इसके 11 दिनों तक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका।
घास काटने गई महिलाओं ने देखा शव
रविवार की शाम चंवर में घास काटने गई महिलाओं की नजर झाड़ियों में पड़े शव पर पड़ी। शव देखते ही महिलाओं ने शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस को अवगत कराया गया।
शव की पहचान होते ही मचा कोहराम
पुलिस की मौजूदगी में शव की पहचान शिवम कुमार के रूप में की गई। शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बेटे का शव देखकर माता अनिता देवी और पिता राजन गुप्ता समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सिर कुचला हुआ, हत्या की आशंका
पुलिस के अनुसार शव की स्थिति अत्यंत भयावह थी। किशोर का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि उसकी हत्या की गई है। शव को छिपाने की नीयत से झाड़ियों में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस-प्रशासन मौके पर, फोरेंसिक जांच
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मढ़ौरा रामनरेश पासवान, अमनौर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। डॉग स्क्वायड और सीएफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन शुरू किया।
परिवार का इकलौता चिराग था शिवम
परिजनों के अनुसार शिवम पढ़ाई में होनहार था और सात बहनों का इकलौता भाई था। तीन बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बहन की शादी आगामी मई में तय है। शिवम के पिता अपहर में व्यवसाय करते हैं।
इलाके में तनाव, कई थानों की फोर्स तैनात
घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमनौर के अलावा मढ़ौरा, भेल्दी, मकेर और तरैया थाना की पुलिस भी मौके पर तैनात की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Pages:
[1]