deltin33 Publish time 3 hour(s) ago

राम मंदिर के यात्री सुविधा केंद्र में अहद शेख ने रखा सामान, फिर... पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/ahad-sheikh-ayodhya-ram-mandir-namaz-1768158083101.jpg



लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। राम मंदिर परिसर में नमाज अदा करने के प्रयास में पकड़ा गया कश्मीरी नागरिक एबी अहद शेख अपना सामान रामजन्मभूमि परिसर के यात्री सुविधा केंद्र (पीएफसी) में जमा करके दर्शन करके गया था।

सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उसका वास्तविक उद्देश्य क्या था। उसके पास मिले आधार कार्ड की सत्यता भी परखी जा रही है।

यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं उसका आधार कार्ड फर्जी न हो, वह अन्यत्र कहीं का रहने वाला हो और फर्जी आधारकार्ड बनवाया हो। इसकी भी जानकारी की जा रही है कि वह अकेले यहां पहुंचा था या कोई और उसके साथ आया है।

सूत्रों ने बताया कि कश्मीरी मुस्लिम के पकड़े जाने के बाद सीसी कैमरों की जांच में सामने आया है कि वह सामान्य श्रद्धालुओं की तरह ही रामजन्मभूमि पथ पर बनी लेन से गुजरते हुए बैगेज स्कैनर प्वाइंट तक पहुंचा। यहां से वह सामान की स्कैनिंग कराते हुए यात्री सुविधा केंद्र तक गया।

उसने अपना सामान, जिसमें चप्पल, बैग आदि था, उसे जमा करके लाकर की चाबी ली। चाबी उसके पास मिली है। इसके बाद उसने डी-वन प्वाइंट पर फ्रिस्किंग (तलाशी) कराते हुए महाद्वार से सिंह द्वार होते हुए मंदिर प्रांगण में प्रवेश किया और दर्शन करते हुए दक्षिणी द्वार से बाहर निकला है।

इसके बाद उसने परकोटे की सीढ़ियों पर पहुंच कर नमाज अदा करने का प्रयास किया। फिलहाल, एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वह अपना नाम वही बता रहा है, जो आधार कार्ड पर अंकित है।

दूसरी ओर, कश्मीरी नागरिक के पकड़े जाने के बाद एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने मंदिर परिसर की सघन चेकिंग कराई। बम डिस्पोजल व श्वान दस्ते ने परिसर के चप्पे-चप्पे पर पहुंच कर जांच की। यात्री सुविधा केंद्र, निकास मार्ग, बिड़ला धर्मशाला प्रवेश मार्ग, राम गुलेला, क्रासिंग-दो, क्रासिंग-एक, क्रासिंग-दस, परकोटा और पूरे मंदिर परिसर की चेकिंग की गयी।

इस दौरान कहीं कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया। फिर भी पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।
Pages: [1]
View full version: राम मंदिर के यात्री सुविधा केंद्र में अहद शेख ने रखा सामान, फिर... पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com