Chikheang Publish time 3 hour(s) ago

गाजियाबाद में टेलीग्राम टास्क के नाम पर महिला से 17 लाख की ठगी, मुनाफा कमाने का दिया था झांसा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/Cyber-Crime-(1)-1768153522052.jpg



जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। टेलीग्राम पर टास्क पूरा कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक महिला से 17 लाख 37 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्टार रामेश्वरम राजनगर एक्सटेंशन, थाना नंदग्राम की प्रीति वर्मा ने बताया कि 24 दिसंबर 2025 को उनके वाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से संदेश आया। संदेश भेजने वाले ने खुद को ऑनलाइन प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ बताते हुए टास्क पूरा करने पर पैसे कमाने का लालच दिया।

उसने टेलीग्राम पर संपर्क करने को कहा। टेलीग्राम पर उन्हें टास्क पूरा करने की प्रक्रिया समझाई गई। शुरुआती टास्क के तहत उनसे तीन हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए। जिसके बाद कुछ रकम वापस भी दिखाई गई। जिससे उनका भरोसा बढ़ गया।

आरोपितों ने अलग-अलग टेलीग्राम आइडी, वेबसाइट लिंक और वीआइपी ग्रुप के जरिये से लगातार टास्क दिए। उनसे विभिन्न बैंक खातों में 25 दिसंबर 2025 से 29 दिसंबर 2025 के बीच रकम जमा कराई गई। ठगों ने पीड़िता से कुल 17,37,000 रुपये ट्रांसफर कराए।

आरोपितों ने बताया कि उनका अकाउंट फ्रीज हो गया है और अनफ्रीज करने के लिए 10 लाख रुपये और जमा करने होंगे। जब पीड़िता ने रकम वापस मांगनी शुरू की तो आरोपित लगातार नई शर्तें रखने लगे और संपर्क भी कम करने लगे।

पीड़िता ने बताया कि ठगी के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। मानसिक तनाव भी बढ़ गया है। उन्होंने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दी। मुकदमा दर्ज किया है कर मामले की जांच निरीक्षक गिरि राज किशोर सिंह को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि जिन बैंक खातों, यूपीआइ आइडी, मोबाइल नंबरों, टेलीग्राम आइडी और वेबसाइट लिंक का उपयोग ठगी में किया गया है, उनकी जांच की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: गाजियाबाद में टेलीग्राम टास्क के नाम पर महिला से 17 लाख की ठगी, मुनाफा कमाने का दिया था झांसा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com