Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

Delhi AI Summit: दिल्ली में एआई समिट की तैयारी तेज, एनडीएमसी कर रहा सुंदरीकरण

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Delhi-Khabar-Update-(81)-1768161410194.jpg

एआई समिट के लिए एनडीएमसी क्षेत्रों में सड़कों व फुटपाथ का किया जा रहा सुंदरीकरण। सौजन्य:एनडीएमसी



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जी 20 शिखर सम्मेलन के बाद एक बार फिर स्थानीय निकाय एआइ समिट की तैयारी में जुट गए हैं। एनडीएमसी ने इसके लिए सड़कों से लेकर बाजारों, होटलों के आस-पास के इलाकों का सुंदरीकरण करना शुरू कर दिया है।

खास तौर पर कनॉट प्लेस से लेकर खान मार्केट और मंडी हाउस जैसे इलाकों का सुंदरीकरण किया जा रहा है। इसमें साफ-सफाई के साथ बेहतर लाइटिंग और पेटिंग के लिए भारत की तकनीक की प्रगति और मशहूर मेहमाननवाजी को प्रदर्शित किया जा रहा है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/12/template/image/Delhi-Khabar-Update-(80)-1768161594415.jpg

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने बताया कि सुधार योजना में उन महत्वपूर्ण स्थानों को भी शामिल किया जा रहा है जहां इस कार्यक्रम से पूर्व इवेंट की तैयारी और द्विपक्षीय बैठकें होगी।

इसमें हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन, अंबेडकर भवन, सुषमा स्वराज भवन, प्रमुख प्रसिद्ध होटल और इंडिया गेट परिसर शामिल हैं। इसके अलावा, कनाट प्लेस, सेंट्रल पार्क, लोधी गार्डन, हुमायूं का मकबरा, दिल्ली हाट, नेहरू पार्क और आसपास के प्रसिद्ध इलाकों को जोड़ने वाली सड़कों को भी बेहतर बनाया जाएगा।

चहल ने बतया कि एनडीएमसी ने तैयारियों से पूर्व 41 प्रमुख सड़कों का सर्वे किया है। इन निरीक्षणों के बाद कमियों को दूर करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं एयरपोर्ट, भारत मंडपम, महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों और राजनयिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों बेहतर बनाने की अलग योजना पर भी एनडीएमसी कार्य कर रहा है।

एनडीएमसी के अनुसार बागवानी विभाग को प्रमुख स्थानों, गोल चक्करों और मुख्य चौराहों पर फूलों और सजावटी पौधे लगाकर शहर की सुंदरता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। वहीं,\“मूर्तियों, फव्वारों और सार्वजनिक कला स्थलों का नवीनीकरण किया जा रहा है। एनडीएमसी ने अपने जारी बयान में कहा कि कनॉट प्लेस और सेंट्रल पार्क पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इन क्षेत्रों में सघन सफाई के लिए आपरेशन क्लीन शुरू किया गया है। गलियारों, फुटपाथों और कर्ब स्टोन के फर्श पर धूल, ग्रीस और तेल के दागों को हटाने के लिए हाई प्रेशर जेटिंग मशीनों से के साथ कार्य चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि समिट के पब्लिक एंगेजमेंट इनिशिएटिव के तहत, सेंट्रल पार्क, कनाट प्लेस को 16 से 20 फरवरी, 2026 तक इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को दिया गया है।
Pages: [1]
View full version: Delhi AI Summit: दिल्ली में एआई समिट की तैयारी तेज, एनडीएमसी कर रहा सुंदरीकरण

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com