deltin33 Publish time 2 hour(s) ago

मानेसर, कुकरोला और झुंड सराय में तेज होगी विकास की रफ्तार, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने दी सौगात

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Gurugram-Khabar-Update-(9)-1768159690730.jpg

बाबा न्यारमदास गोशाला के वार्षिक उत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह का स्वागत करते लोग। जागरण



जागरण संवाददाता, मानेसर। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को मानेसर में 27 फुट रोड पर बरसाती नाले, गांव कुकरोला में सीवर लाइन एवं गलियों के निर्माण कार्य, गांव झुंड सराय में पार्क के निर्माण व विकास, तालाब के विकास एवं जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने बाबा न्यारमदास गोशाला में तार की जाली वाली दीवार के निर्माण, ट्यूबवेल स्थापना तथा पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का भी शुभारंभ किया।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने मानेसर स्थित बाबा न्यारमदास गोशाला में आयोजित वार्षिक उत्सव को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें समयबद्ध तरीके से लागू करना है।

गुरुग्राम सहित पूरे क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं पहले से ही पाइपलाइन में हैं। कुछ विकास कार्य वर्ष 2026 में प्रारंभ किए जाएंगे, जबकि कुछ ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनके लिए मुख्यालय स्तर पर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं, उन्हें इस वर्ष के अंत तक अथवा अगले वर्ष की शुरुआत में शुरू कर दिया जाएगा।

जिन योजनाओं से जनता का सीधा हित जुड़ा है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर धरातल पर उतारा जाएगा। सरकार का संकल्प है कि जनता के हितों से जुड़ा कोई भी कार्य लंबित न रहे और विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

इस मौके पर पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, मानेसर निगम आयुक्त प्रदीप सिंह, एसडीएम दर्शन यादव, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण कुमार यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, निगम पार्षद ज्योति वर्मा, कंवर पाल चौहान, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
Pages: [1]
View full version: मानेसर, कुकरोला और झुंड सराय में तेज होगी विकास की रफ्तार, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने दी सौगात

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com