deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

रागी, गेहूं या बेसन: वजन घटाने के लिए किसकी रोटी है सबसे बेस्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/11/article/image/Ragi-vs-Wheat-for-weight-loss-1768121811997.jpg

किस आटे की रोटी से सबसे तेजी से पिघलेगी चर्बी? (Image Source: AI-Generated)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय घरों में लंच हो या डिनर, थाली में \“रोटी\“ का होना सबसे जरूरी माना जाता है, लेकिन जैसे ही हम वजन घटाने के बारे में सोचना शुरू करते हैं, सबसे पहला सवाल यही आता है- “क्या मुझे रोटी छोड़ देनी चाहिए?“ या फिर “मैं कौन-सी रोटी खाऊं जिससे वजन तेजी से कम हो?“ आज हम आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करेंगे और आप जानेंगे कि गेहूं, रागी और बेसन में से आपकी सेहत और फिगर के लिए कौन-सा आटा सबसे अच्छा है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/11/template/image/Calories-in-Ragi-roti-vs-Wheat-roti-1768122180092.jpg

(Image Source: AI-Generated)
गेहूं की रोटी

हम बचपन से गेहूं की रोटी खाते आ रहे हैं। यह सस्ती पड़ती है और हर जगह आसानी से मिल जाती है, लेकिन वजन घटाने के नजरिए से देखें, तो इसमें कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसका \“ग्लाइसेमिक इंडेक्स\“ भी ज्यादा होता है, जिसका मतलब है कि इसे खाने के बाद खून में शुगर का स्तर तेजी से बढ़ता है और आपको जल्दी भूख लग जाती है। अगर आप सिर्फ गेहूं की रोटी खा रहे हैं, तो वजन कम करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
रागी की रोटी

रागी को आजकल एक \“सुपरफूड\“ माना जाता है, क्योंकि यह फाइबर का पावरहाउस है। अगर आप वजन घटाने को लेकर सीरियस हैं, तो रागी आपका सबसे अच्छा दोस्त बन सकता है। इसमें गेहूं के मुकाबले बहुत ज्यादा फाइबर होता है। फाइबर होने का फायदा यह है कि इसे पचने में समय लगता है, जिससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं। साथ ही, यह कैल्शियम से भरपूर है जो आपकी हड्डियों के लिए भी बेहतरीन है।
बेसन की रोटी

बेसन यानी चने का आटा। यह वजन घटाने के लिए एक शानदार ऑप्शन है क्योंकि इसमें प्रोटीन बहुत अच्छी मात्रा में होता है। प्रोटीन फैट बर्न करने और मांसपेशियों को बनाने में मदद करता है। बेसन का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है, इसलिए यह इंसुलिन लेवल को कंट्रोल में रखता है और फैट जमा नहीं होने देता।
कौन है विनर?

अगर हम तुलना करें, तो रागी और बेसन दोनों ही गेहूं से बेहतर विकल्प हैं।

[*]अगर आपको कब्ज की समस्या है और आप पेट भरा महसूस करना चाहते हैं, तो रागी चुनें।
[*]अगर आप वर्कआउट करते हैं और प्रोटीन चाहते हैं, तो बेसन चुनें।


सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप केवल एक आटे पर निर्भर न रहें। जी हां, आप \“मल्टीग्रेन आटा\“ खुद बनाएं। जैसे- गेहूं के आटे में थोड़ा बेसन और रागी मिक्स कर लें। इससे आपको स्वाद भी मिलेगा और वजन भी तेजी से कम होगा।

यह भी पढ़ें- हेल्दी स्नैकिंग के लिए मूंगफली ज्यादा सही है या मखाना... किसे खाने से वजन घटाने में मिलेगी मदद?

यह भी पढ़ें- वेट लॉस करना चाहते हैं, तो आज से ही खाना छोड़ दें ये 4 चीजें; वरना कभी कम नहीं होगा वजन

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pages: [1]
View full version: रागी, गेहूं या बेसन: वजन घटाने के लिए किसकी रोटी है सबसे बेस्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com