cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

कौशांबी में बेटे ने मां को मार डाला, पैसे न मिलने पर मफलर से गला घोटकर कर दी हत्या

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/a88af76b-940d-4a52-a006-20d81202dd9e-1768187695067-1768187753356.jpg

घटनास्थल पर जांच करते हुए एएसपी राजेश कुमार सिंह व इंस्पेक्टर कोखराज।



जागरण संवाददाता, कौशांबी। मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर नशेड़ी ने रविवार की रात अपने मलफलर से वृद्ध मां का गला घोंट दिया। वारदात के बाद हैवान बना बेटा मौके पर ही बैठा रहा। घर से मां-बेटे की झगड़े की आवाजें आनीं बंद हुई तो पहुंचे पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह सनसनीखेज वारदात भरवारी पुलिस चौकी से महज सौ मीटर के अंदर होने से सनसनी है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार निवासी 70 वर्षीय आयशा बीवी के पति याकूब की मौत हो चुकी है। किसी तरह वह स्वजन का भरण-पोषण करती थी। आयशा के बेटे अय्यूब उर्फ गुड्डू को नशे की लत है। इसके अलावा उसकी शोहबत भी अपराधियों के साथ है।

नशे की पूर्ति के लिए अय्यूब अक्सर चोरी की घटना को भी अंजाम देता था। रविवार की रात करीब 9.30 बजे अय्यूब नशे में धुत होकर घर पहुंचा। वह अपनी मां से नशे के लिए रुपयों की मांग कर रहा था। आयशा ने विरोध किया तो मां-बेटे की बीच झगड़ा होने लगा।

शोरगुल पर पड़ोसियों को जानकारी तो हुई लेकिन उन्होंने रोज की किचकिच समझ कोई हस्ताक्षेप नहीं किया। इस दौरान अचानक से आयशा की आवाज आना बंद हो गई।

इस पर आशंकावश पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो देखा कि आयशा का शव जमीन पर पड़ा था। उसका गला मफलर से कसा था। पास में ही आरोपित बेटा अय्यूब बुत बना बैठा था।

घटना की जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस संबंध में कोखराज थाने के इंस्पेक्टर चंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि आरोपी पकड़ा गया है। वह नशेड़ी है। नशा के लिए पैसा नहीं मिलने पर उसने मां की हत्या किया था।
Pages: [1]
View full version: कौशांबी में बेटे ने मां को मार डाला, पैसे न मिलने पर मफलर से गला घोटकर कर दी हत्या

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com