राधारानी मंदिर में भारी भीड़ का दबाव, अचेत होकर गिरी महिला श्रद्धालु की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/barsana-radha-rani-mandir-1768187830536.jpgसंवाद सूत्र, जागरण, बरसाना। परिवार के छह सदस्यों के साथ बरसाना राधारानी के दर्शन करने आई गाजियाबाद की बुजुर्ग महिला श्रद्धालु मंदिर में भीड़ के दबाव में अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ीं। स्वजन बमुश्किल किसी तरह उनको बाहर निकाल कर लाए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया।
छह सदस्यों के साथ गाजियाबाद से आईं थी दर्शन करने
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र स्थित ए-ब्लाक विकास कुंज इंदिरापुरी निवासी 65 वर्षीय सविता परिवार के छह सदस्यों के साथ रविवार को बरसाना में राधारानी के दर्शन के लिए आई थीं। सुबह नौ बजे ट्रेन से जंक्शन पहुंचने के बाद वह टेंपो से बरसाना पहुंचीं। रविवार का अवकाश होने के कारण सुबह से ही श्रीजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी। सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में भीड़ और अधिक बढ़ गई। मंदिर परिसर में भोजनालय के पास अचानक सविता भीड़ में फंस गई।
अचेत होकर गिरीं और सीएचसी भेजा
बताते हैं इससे उनका दम घुटने लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ीं। महिला श्रद्धालु के गिरते ही स्वजन में चीख-पुकार मच गई। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह उनको भीड़ से बाहर निकाला और फिर लोगों की मदद से स्वजन उन्हें सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के साथ सीपीआर दिया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सविता को मृत घोषित कर दिया। मृतका के साथ आए रमापति ने बताया कि सविता उनके मित्र की बड़ी बहन थीं। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकली थीं।
लाडली जी मंदिर चौकी प्रभारी अनुराग चौधरी ने बताया कि वृद्धा राधारानी मंदिर मार्ग पर निश्शुल्क भोजनालय के पास अचेत होकर गिर गईं थीं। उनको सीएचसी भिजवाया गया था।
पूर्व में पांच श्रद्धालुओं की जा चुकी जान, कई हुए घायल
राधारानी मंदिर में पूर्व में भी भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी हैं। वर्ष 2012 में अभिषेक दर्शन के दौरान मंदिर में भगदड़ मचने से तीन श्रद्धालुओं की जान चली गई। वर्ष 2023 में अभिषेक के दर्शन करने जा रहे दो श्रद्धालुओं का सुदामा चौक की सीढ़ियों पर दम फूल गया। अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। वर्ष 2024 में लड्डू होली पर मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव से सीढ़ियों की रेलिंग टूटने से 20 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल हुए थे। कई इंतजाम हुए, लेकिन भीड़ का दबाव कम नहीं हो रहा है।
Pages:
[1]