LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में इस जिले की पुलिस का जलवा, 17वीं बार अव्वल; एसपी ने दी पुलिसकर्मियों को बधाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/11rpm_48_11012026_341-1768199842218-1768199858856.jpg



जागरण संवाददाता, रामपुर। सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में जिले की पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सीएम डैशबोर्ड पर कानून व्यवस्था, शिकायतों के निस्तारण में दिसंबर माह की रैंकिंग में जिला अव्वल आया है। जिले को 87.60 फीसद अंक मिले हैं।

जुलाई 2024 से अब तक जनपद ने सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में 17वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। माह जून 2025 में जिला द्वितीय स्थान पर रहा था। यह रैंकिंग 50 बिंदुओं पर पुलिस के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर तय होती है। इस सफलता पर एसपी विद्या सागर मिश्र ने पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को बधाई दी है।

शासन स्तर से मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सरकारी विभागों की सेवाओं की निगरानी की जाती है। इनमें पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की भी प्रत्येक माह रिपोर्ट तैयार की जाती है।

इनमें वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध व इनमें शामिल अपराधियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट, थानों पर आने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, जघन्य अपराधों की विवेचना, पुरस्कार घोषित अपराधियों पर कार्रवाई, आबकारी अधिनियम की कार्रवाई, 112 रेस्पांस टाइम, महिला अपराधों पर अंकुश आदि शामिल हैं।

इनमें प्रत्येक कार्य के अंक तय हैं। प्रति माह इन अंकों के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग तय की जाती है। जुलाई 2024 से अब तक 17 बार जिला पहले स्थान पर रहा था। हालांकि सिर्फ जून 2025 में जनपद को रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला था। इसके बाद जुलाई से फिर लगातार जिला पहले स्थान पर आ रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एडीजी बरेली रमित शर्मा और डीआइजी मुरादाबाद मुनिराज के निर्देशन में लगातार जिले का बेहतर प्रदर्शन रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम लगातार प्रथम आ रहे हैं। पुलिस कार्यालयों और थानों में तैनात कर्मचारियों द्वारा इसे लेकर गंभीरता बरती जा रही है। सभी के सहयोग से यह संभव हो सका है।

पुलिस अधीक्षक ने रैंकिंग में जनपद के प्रथम आने पर समस्त पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मेहनत तथा समर्पण की सराहना करते हुए बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यूपी 112 परियोजना में भी जिला दिसंबर माह में प्रथम स्थान पर रहा है। यूपी 112 में जिला लगातार 16 बार से प्रथम आ रहा है।
Pages: [1]
View full version: सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में इस जिले की पुलिस का जलवा, 17वीं बार अव्वल; एसपी ने दी पुलिसकर्मियों को बधाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com