मुजफ्फरपुर के नए SSP कांतेश कुमार ने संभाली कमान, बोले- बदमाशों की अपराध से बनाई संपत्ति होगी जब्त
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/ssp-kantesh-kumar-mishra-1768200531334.jpgनए एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के नए एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र ने रविवार को कमान संभाल ली। निवर्तमान एसएसपी सुशील कुमार से उन्होंने प्रभार लिया। इसके बाद जिले के पुलिस पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर विमर्श किया।
मीडिया से बात करते हुए नए एसएसपी ने प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। नए कानून के तहत अपराध से अर्जित बदमाशों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में सख्ती कार्रवाई होगी।
गैरकानूनी ढंग व अपराध के जरिए संपत्ति जब्ती करने वालों के विरुद्ध प्रस्ताव भेजा जाएगा। एसएसपी ने कहा कि पूर्व की जो भी आपराधिक घटनाएं हुई हैं और उद्भेदन नहीं हुआ है, उनका उद्भेदन किया जाएगा। इसके अलावा जिन मामलों में गिरफ्तारी नहीं हुई है, उन केसों की समीक्षा कर फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही शराब धंधेबाजों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय का निर्देश है कि कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निराकरण किया जाए। इसका अनुपालन किया जाएगा। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में भी ठोस रणनीति बनेगी ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर रहे और लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़े।
भूमि विवाद के मामले को निपटाने के लिए सरकार की ओर से जो निर्देश हैं, उसका अनुपालन किया जाएगा। हर शनिवार को अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा भूमि विवाद के मामले का निपटारा किया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग कर भूमि विवाद के मामले के निष्पादन की दिशा में विशेष नजर रखी जाएगी।
इसके अलावा भूमि विवाद के पूर्व से दर्ज लंबित बड़े मामले की समीक्षा कर कार्रवाई की जाएगी। भूमाफिया, शराब धंधेबाजों व बदमाशों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर सख्ती से कार्रवाई होगी। कमान संभालने के पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
जिले से परिचित हैं एसएसपी
नए एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र जिले से पूर्व से परिचित हैं। करीब नौ वर्ष पूर्व वह यहां पर प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नौ सालों में बहुत बदलाव हुआ है। लोगों की अपेक्षाएं बढ़ी हैं।
सूचना तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। साइबर अपराध भी बड़ा चैलेंज है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आम लोगों के सहयोग से बेहतर काम किया जाएगा। बेहतर पुलिसिंग के लिए आम लोगों का सहयोग जरूरी है।
Pages:
[1]