deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

जनता दर्शन में सीएस योगी आदित्यनाथ ने दिलाया भरोसा, भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ जारी रहेगी कठोर कार्रवाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/CM-Yogi-in-Janta-Darshan-Dainik-Jagran-(1)-1768200980765.jpg

सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ



राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को भी भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहने का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर लोगों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही शीघ्र की कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए आमजनों के प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया और कहा कि अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं है।

भूमाफिया और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है और नियमित रूप से होती रहेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित व संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार आपकी समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
कानून व राजस्व के प्रकरण में शीघ्रता से निस्तारण का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ वादी जमीन कब्जा व मारपीट आदि की शिकायत लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हर एक व्यक्ति के पास पहुंचकर उसकी शिकायत सुनी, प्रार्थना पत्र लिया, फिर अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर कानून व राजस्व के प्रकरण में तेजी से सुनवाई करते हुए इसका निस्तारण किया जाए।

कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता में है। इसमें हीला-हवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रशासन और जनपद, मंडल, रेंज व जोन के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि दबंगों व भूमाफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखें।
इलाज में भरपूर आर्थिक सहायता दे रही सरकार

गंभीर बीमारी से जूझ रहे कुछ पीड़ितों ने ‘जनता दर्शन’ में पहुंचकर इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। सीएम ने कहा कि सरकार इलाज के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। आप भी हॉस्पिटल से जल्द एस्टिमेट बनवाकर दें, एस्टिमेट मिलते ही आपके इलाज में सरकार तुरंत आर्थिक मदद करेगी। धन के अभाव में इलाज नहीं रुकेगा।
योगी आदित्यनाथ ने किया नौनिहालों को दुलार

‘जनता दर्शन’ में कई बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। नन्हे-मुन्ने बच्चों के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ का बालप्रेम फिर उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री ने बच्चों का हाल जाना, उन्हें दुलारा-पुचकारा और चॉकलेट दी। अभिभावकों से कहा कि ठंड में बच्चों का विशेष ध्यान रखें। यह अपनत्वपूर्ण भाव सुनकर अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
Pages: [1]
View full version: जनता दर्शन में सीएस योगी आदित्यनाथ ने दिलाया भरोसा, भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ जारी रहेगी कठोर कार्रवाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com