deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

कासगंज ऑनर किलिंग: इज्जत के नाम पर बहाया खून, अब गांव में पसरा सन्नाटा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/chita-kasganj-1768201080784.jpg

गांव नगला ढाकी में मौजूद शमशान घाट में जलती चिता से अवशेष निकालते पुलिस कर्मी। जागरण



जागरण संवाददाता, कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के घिनौना ग्राम पंचायत अंतर्गत गांव नगला ढाकी में आनर किलिंग की घटना के बाद पूरे इलाके में मातम है। अपनी ही 16 वर्षीय बेटी की हत्या कर शव जला देने की खबर जैसे ही गांव में फैली, गांव में सन्नाटा है। भय और आक्रोश के माहौल में ग्रामीण अपने घर छोड़कर फरार हो गए है।

रविवार को गांव में केवल महिलाएं और बच्चे ही नजर आए, जबकि पुरुष या तो गांव छोड़ चुके हैं या पुलिस कार्रवाई के डर से छिपे हुए हैं।
हत्या कर शव जलाने की खबर फैलते ही सूना हुआ नगला ढाकी

करीब 250, 300 की आबादी और 25-30 घरों वाले इस छोटे से नगला में शनिवार को प्रेम प्रसंग के चलते जो हुआ, उसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। शनिवार सुबह प्रेमी युगल घर से फरार हुआ था। शाम को किशोरी के स्वजन दोनों को आगरा के सिकंदरा क्षेत्र से पकड़कर गांव ले आए। इसके बाद स्वजन ने युवक को बंधक बना लिया और रात में किशोरी की निर्मम हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए भोर में शव को शमशान घाट ले जाकर जला दिया गया।
आरोपितों पर शिकंजा कसने को पुलिस ने लिए कई हिरासत में

सुबह लोगो को जैसे ही घटना की जानकारी हुई गांव में हड़कंप मच गया। इससे पहले कि पुलिस कार्रवाई में जुटती, प्रेमिका और प्रेमी के स्वजन सहित ग्रामीण घर छोड़कर भाग निकले। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के गांवों से लोग घटना की सच्चाई जानने के लिए नगला ढाकी पहुंच रहे हैं। पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है। प्रधान प्रतिनिधि विकास को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
गांव में कैंप कर रहे अधिकारी

अधिकारी लगातार गांव में कैंप कर रहे हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे और कोई अप्रिय घटना न हो। बताया गया कि आगरा से पकड़कर लाने के बाद प्रेमी युवक सचिन को किशोरी के चाचा राजकुमार के घर में बंधक बनाया गया था। देर रात तक स्वजन और कुछ लोगों के बीच पंचायत जैसी बातचीत चलती रही। इसके बाद हत्या का फैसला लिया गया। इसी दौरान मौका पाकर प्रेमी युवक बंधन तोड़कर भाग निकला, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दोनों के बीच प्रेम संबंधों की चर्चा थी गांव में

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि दीपावली के बाद से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, जिसकी चर्चा गांव में थी। स्वजन के विरोध के चलते ही दोनों घर से निकले थे। लेकिन समाज और मान-मर्यादा के नाम पर बेटी की हत्या कर दी गई। प्रेमी के भाई परशुराम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा, सीओ सदर और एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जलती चिता से किशोरी के अवशेष निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजे गए। ऑनर किलिंग की इस घटना ने न सिर्फ नगला ढाकी बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज में ऑनर किलिंग: प्रेमी के साथ भागी किशोरी को पकड़कर घरवालों ने की हत्या फिर जलाई लाश, युवक की ऐसे बची जान

यह भी पढ़ें- बदायूं में \“ऑनर किलिंग\“: प्रेमी से मिलने गई बेटी का पिता ने हसिया से रेता गला, खुद रची गुमशुदगी की साजिश
Pages: [1]
View full version: कासगंज ऑनर किलिंग: इज्जत के नाम पर बहाया खून, अब गांव में पसरा सन्नाटा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com