मुरादाबाद मंडल में 26.24 लाख मतदाता संभावित डुप्लीकेट, संभल में 4.71 लाख का होगा सत्यापन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/UP-SIR-1768201385288.jpgजागरण संवाददाता, संभल। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में डुप्लीकेसी हटाने को लेकर कार्य एक बार फिर से शुरू हो गया है और इसकी जिम्मेदारी संबंधित बीएलओ को दी गई है, जिसमें वह प्रत्येक बूथ पर उन सभी मतदाताओं का सत्यापन करेंगे जो डुप्लीकेट किसी की सूची में शामिल है।
इसके लिए आवश्यक दस्तावेज भी प्राप्त किया जा सकेंगे और सही पाए जाने पर सूची में नाम रहेगा। डुप्लीकेट पाए जाने पर हटा दिया जाएगा। जिसमें जनपद संभल के 4.71 लाख मतदाताओं के साथ-साथ मंडल में भी 26.24 लाख मतदाताओं का सत्यापन कराया जाएगा। इस बार यह डुप्लीकेसी आयोग के द्वारा जिला स्तर से फिल्टर करके निकाली गई है जबकि हाल ही में ब्लाक बार डुप्लीकेसी में जनपद के 58 हजार मतदाताओं के नाम विलोपित किया जा चुके हैं।
दरअसल, मुरादाबाद मंडल में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान सामने आए आंकड़ों के अनुसार कुल 26,24,816 मतदाता संभावित डुप्लीकेट की श्रेणी में रखे गए हैं। इनमें जनपद संभल से 4,71,322 संभावित डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं। संभल में इन मतदाताओं में से 1,45,659 को नाम, संबंधी के नाम और लिंग के आधार पर अलग से चिन्हित किया गया है।
वर्तमान में जनपद संभल में कुल 13,69,505 मतदाता पंजीकृत हैं। इससे पहले भी संभल में वर्ष 2021 की मतदाता सूची के आधार पर डुप्लीकेसी का परीक्षण किया गया था। उस समय ब्लाक स्तर पर किए गए सत्यापन में 2,47,216 मतदाता डुप्लीकेट पाए गए थे, जिनमें से 58,402 मतदाताओं के नाम सूची से काटे जा चुके हैं।
अब ड्राफ्ट मतदाता सूची के आधार पर एक बार फिर व्यापक स्तर पर सत्यापन कराया जा रहा है। इस संबंध में डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि आयोग की ओर से डुप्लीकेसी का जो डाटा प्राप्त हुआ है, उसके आधार पर सत्यापन कराया जाएगा।
मुरादाबाद मंडल
जनपद
संभावित डुप्लीकेसी नाम
संबंध, लिंग की डुप्लीकेसी
संभल
4,71,322
1,45,659
अमरोहा
3,23,573
1,06,491
बिजनौर
9,28,181
2,64,062
मुरादाबाद
4,66,105
1,55,144
रामपुर
4,35,635
1,40,301
योग (मंडल)
26,24,816
8,11,657
Pages:
[1]