deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

यूपी रोडवेज में चालक और महिला परिचालकों की बंपर भर्ती, वैकेंसी के लिए ऐसे करें आवेदन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/driver-job-1768201753844.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



संस, जागरण.कासगंज: डिपो पर चालक और महिला परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिससे सभी बसों का संचालन समय से हो सकें। महिला परिचालक के लिए रोजगार मेला अलीगढ़ में 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जबकि चालक भर्ती के लिए रोजगार मेला कासगंज बस स्टैंड पर 17 जनवरी को होगा। जिसमें अभ्यर्थी रोडवेज में संविदा पर भर्ती होकर रोजगार से जुड़ सकेंगे।
महिला परिचालक की भर्ती के लिए रोजगार मेला 20 को अलीगढ़ में

[*]महिला अभ्यर्थियों की सीधे संविदा परिचालक पद पर भर्ती के लिए अलीगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
[*]संविदा पर पर परिचालक पद के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड करने वाले अभ्यर्थियाें को प्राथमिकता दी जाएगी।
[*]परिचालक के पद पर कार्य करने के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण, कंप्यूटर सीसीसी उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
[*]18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र की युवती व महिलाएं आवेदन कर सकती है।
[*]अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में शासनादेश नियमानुसार छूट दी जाएगी।
[*]परिवहन निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर आनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
[*]आफलाइन आवेदन पत्र कासगंज बस स्टैंड पर भी जमा किए जा सकते हैं।
[*]चालक की भर्ती के लिए 17 जनवरी को कासगंज डिपो बस स्टैंड पर रोजगार मेले का आयोजन होगा।
[*]जिसमें प्रथम टेस्ट लिया जाएगा। जो उत्तीण उन्हें फाइनल टेस्ट के लिए मुख्यालय से निर्धारित स्थान पर भेजा जाएगा।
[*]भर्ती के लिए चालक की शैक्षिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण, ऊंचाई पांच फुट तीन इंच, ड्राइविंग लाइसेंस दो वर्ष पुराना होना चाहिए।
[*]दो वर्ष का भारी वाहन चलाने का अनुभव हो।



चालक की भर्ती के लिए कासगंज डिपो पर 17 जनवरी को आयोजित रोजगार मेले में आवेदन व टेस्ट दिया जा सकता है। जबकि महिला परिचालक के लिए रोजगार मेला 20 को अलीगढ़ में होगा। इसके आफलाइन आवेदन कासगंज डिपो बस स्टैंड पर दिए जा सकते हैं।
-

अनुराधा धाकरे, वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी, कासगंज डिपो।
Pages: [1]
View full version: यूपी रोडवेज में चालक और महिला परिचालकों की बंपर भर्ती, वैकेंसी के लिए ऐसे करें आवेदन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com