आपको स्मार्ट मीटर से अधिक रीडिंग की है शिकायत तो इसे दूर करने को पावर कारपोरेशन दे रहा यह सुविधा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/meter-R-1768201699566.jpgप्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मेरठ। यदि आपको स्मार्ट मीटर से अधिक रीडिंग आने की शिकायत है तो इसके लिए पावर कारपोरेशन की चेक मीटर लगवाने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
स्मार्ट मीटर लगवाने को लेकर कई स्थानों पर उपभोक्ता आपत्ति जता रहे हैं। उनका कहना है कि स्मार्ट मीटर से रीडिंग अधिक आ रही है। नगरीय वितरण खंड द्वारा उपभोक्ताओं का संशय दूर करने के लिए चेक मीटर लगवाने की सुविधा दी जा रही है।
इस प्रक्रिया में पुराने मीटर के साथ नया स्मार्ट मीटर लगाया जाता है। यह मीटर किसी सोसायटी या मुहल्ले में अधिकतम दो घरों में लगाया जा सकता है। दो-तीन दिन बाद दोनों मीटरों में रीडिंग की जांच की जाती है। मिलान करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाती है।
कड़ाके की ठंड में बिजली कटौती की मार
कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। मोहकमपुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में रविवार के दिन पौने पांच घंटे बिजली कटौती से लोग परेशान हो उठे। अवकाश के दिन लोगों के घरेलू कामकाज बिना बिजली के बाधित हुए। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, विश्व एन्क्लेव, देवलोक, मोहकमपुर क्षेत्र में सुबह 11 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
बिजली बंबा बाईपास पर स्थित कालोनियों में भी बिजली नहीं रही। शाम तीन बजे तक शटडाउन लिया गया था, लेकिन पौने चार बजे बिजली आपूर्ति सुचारु हो सकी।
गृहम कालोनी निवासी किरण लाल ने बताया कि बिजली नहीं रहने से हीटर और गीजर शोपीस बने रहे। कहा कि दो-ढाई घेटे तो ठीक है, लेकिन पांच-पांच घंटे बिजली न रहना कष्टकारी साबित हो रहा है।
अवर अभियंता नेम सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में दो टीपीएमओ स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे फाल्ट होने पर पूरे इलाके की बिजली बाधित न होकर केवल जहां फाल्ट हुआ है, उसके आसपास ही क्षेत्र प्रभावित हो। ब्रह्मपुरी इलाके में शाम के समय दो से तीन घंटे का कट लगा।
Pages:
[1]