शिमला में बेकाबू ट्रक ने रौंद दिए सड़क किनारे खड़े नौ वाहन, लोगों में मच गई अफरा-तफरी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/Shimla-Truck-Accident-1768202154219.jpgशिमला के मल्याणा में बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंद दिए।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मल्याणा क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक हो गया। बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को रौंदता चला गया। इस घटना में वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है आठ से नौ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में था और अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। ट्रक सीधे सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से टकराता चला गया, जिससे कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस ने ट्रक चालक से की पूछताछ
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार या तकनीकी खामी हादसे की वजह
प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण तेज रफ्तार या तकनीकी खराबी माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक द्वारा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सोलन अग्निकांड: लकड़ी के मकान से उठी चिंगारी ने राख किए 8 घर, सिलेंडर फटने से बिगड़े हालात, SDRF ने संभाला मोर्चा
यह भी पढ़ें: हिमाचल के सोलन में भीषण अग्निकांड, बच्चे की मौत; 8-9 लोगों के फंसे होने की आशंका
Pages:
[1]