deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

औरैया में शुरू हुई मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा, 20 फीसदी कम किराए में रोडवेज बसों से सफर कर सकेंगे यात्री

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/bus-seva-1768202289876.jpg

स्टाप पर खड़ी मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा के लिए शुरू की गई बस



जागरण संवाददाता, औरैया। शासन की ओर से ग्रामीण अंचलों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा शुरू की गई है। जिसमें यात्री 20 प्रतिशत कम किराए में सफर कर सकेंगे। औरैया से दिबियापुर का किराया मात्र 23 रुपये देना होगा। औरैया से दिबियापुर व बरौना कला के लिए 10 जनवरी से सेवा शुरू हो चुकी है। जल्द ही दो अन्य रूटों पर भी बस सेवा शुरू हो जाएगी। जिससे यात्रियों को ऑटो चालकों की मनमानी से भी छुटकारा मिल जाएगा।

शासन के निर्देश पर शुरू की गई बस सेवा में यात्रियों को निर्धारित किराए से 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। इससे न केवल यात्रियों को सुरक्षित सफर की सुविधा मिलेगी। बल्कि उन्हें ऑटो चालकों की मनमानी से भी छुटकारा मिल जाएगा। बस में सफर करने वाले यात्री को औरैया से दिबियापुर के लिए केवल 23 रुपये देना होगा।

जबकि ऑटो पर उनसे 40 रुपये किराया वसूला जाता है। एआरएम अपर्णा मीनाक्षी ने बताया कि औरैया से दिबियापुर व बरौना कला के लिए सेवा शुरू हो चुकी है। जिसका औरैया से ककाेर का किराया 15 रुपये, दिबियापुर का 23 रुपये, महामाई 30 रुपये, रामगढ़ 34 रुपये, बिधूना का 53, कुदरकोट का 64 रुपये व बरौना कला का किराया 73 रुपये है।

औरैया से बस शाम पांच बजे निकलेगी। जो छह बजे दिबियापुर पहुंचेगी। जबकि 6:40 बजे बिधूना, 7:50 बजे बरौना कला पहुंचेगी। जहां बस रात को रुकेगी। अगले दिन सुबह सात बजे बस वहां से चलेगी और आठ बजे बिधूना आ जाएगी।

8:40 बजे दिबियापुर व 9:50 बजे औरैया वापस आ जाएगी। इसके बाद सुबह 10 बजे फिर से रवाना हो जाएगी। बताया कि प्रत्येक स्टाप पर बस 10 मिनट रुकेगी। स्टाप से सुबह 10 बजे व शाम पांच बजे लोगों को बस मिलेगी। बताया कि तीन रूटों पर बसें संचालित करने के योजना बनाई गई है। औरैया-अछल्दा मार्ग पर भी जल्द कम किराए में बस सेवा शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें- ग्रामीणों को अब हाईवे तक आने की नहीं उठानी पड़ेगी जहमत, 2 KM की दूरी वाले गांवों तक चलेंगी रोडवेज बसें
Pages: [1]
View full version: औरैया में शुरू हुई मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा, 20 फीसदी कम किराए में रोडवेज बसों से सफर कर सकेंगे यात्री

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com