रीवा में दर्दनाक हादसा : मैजिक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत, पत्नी व दो बच्चों की हालत गंभीर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/12/article/image/bike-accident-856959-1768205740280.jpgसड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक भीषण सड़क हादसे ने एक पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। सगरा थाना क्षेत्र के ग्राम लौआ के पास तेज रफ्तार मैजिक वाहन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता और उनकी मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी समेत दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम ढेलही निवासी शैलेंद्र विश्वकर्मा अपनी पत्नी पावनी, दो बेटियों ईशिका और सुरक्षा तथा बेटे सत्येंद्र के साथ बाइक से रीवा जा रहे थे। बाइक पर पांचों लोग सवार थे। जैसे ही वे लौआ स्टैंड के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार और अनियंत्रित मैजिक वाहन ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे।
दो की मौके पर मौत
हादसे में बाइक चला रहे शैलेंद्र विश्वकर्मा और उनकी छोटी बेटी ईशिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। शैलेंद्र की पत्नी पावनी, दूसरी बेटी सुरक्षा और बेटा सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलते ही सगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया। पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- दमोह के जंगल में युवा जोड़े ने खाया जहर, युवक की मौत, नाबालिग जबलपुर रेफर, प्रेम प्रसंग की आशंका
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के रिश्तेदार दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि परिवार खुशी-खुशी घर से निकला था, लेकिन एक पल में सब कुछ खत्म हो गया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी घटना के बाद शोक की लहर फैल गई है।
यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में लावारिस दूषित मिठाई खाने से PHE विभाग के चौकीदार की मौत, चार बीमार, दो की हालत गंभीर
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की जाए और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।
Pages:
[1]